Move to Jagran APP

Jayalalithaa Biopic: कंगना रनौत बायोपिक के लिए अमेरिका रवाना, कैप्टन मार्वल के एक्सपर्ट से लेंगी ये खास सलाह!

Jayalalithaa Biopic कंगना रनौत फिल्म थलाइवी में सुपर स्टार और राजनेता जयललिता की भूमिका निभाएंगी।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 08:38 PM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 08:42 PM (IST)
Jayalalithaa Biopic: कंगना रनौत बायोपिक के लिए अमेरिका रवाना, कैप्टन मार्वल के एक्सपर्ट से लेंगी ये खास सलाह!
Jayalalithaa Biopic: कंगना रनौत बायोपिक के लिए अमेरिका रवाना, कैप्टन मार्वल के एक्सपर्ट से लेंगी ये खास सलाह!

नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनौत थलाइवी के लुक टेस्ट के लिए टीम के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका रवाना हो गई हैl कंगना रनौत इन दिनों सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं। 2019 में कंगना रनौत की दो फ़िल्में रिलीज हुई थी और अब फिल्म पंगा 2020 में गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैंl कंगना ने अब अपनी आगामी फिल्म थलाइवी और धाकड़ की तैयारी में खुद को व्यस्त कर लिया है।

loksabha election banner

कंगना रानौत एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कल शाम थाईलैंड से लौटी और अब अमेरिका के लॉस एंजिल्स के लिए थलाइवी टीम के साथ रवाना हो गईl

 

View this post on Instagram

From bohemian flower goddess to bawse babe, #KanganaRanaut make an #airportstyle quick change in less than 2 hours, to leave for L.A. for her prosthetic look test for the upcoming Jayalalithaa biopic, 'Thalaivi'. Can't wait to see her in the avatar? Watch this space for more. Credits: Trench - @louisvuitton Skirt - @moschino Top- @miumiu Shoes - @burberry Watch - @chopard Glasses - @tomford Bag - @prada

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

जहां वह हॉलीवुड विशेषज्ञ जेसन कोलिन्स के साथ फिल्म के विभिन्न लुक टेस्ट से गुजरेंगीl जेसन कोलिन्स ने कुछ महत्वपूर्ण हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया हैl इनमें कैप्टन मार्वल और ब्लेड रनर 2049 जैसी फ़िल्में शामिल हैं। कंगना फिल्म थलाइवी में सुपर स्टार और राजनेता जयललिता की भूमिका निभाएंगी। थलाइवी फिल्म कई भाषाओं में बनने वाली हैंl

इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्सुक है और आतुरता से प्रतीक्षा कर रहे हैl इस फिल्म की शूटिंग दिवाली के बाद शुरू होगीl फिल्म की शूटिंग मैसूर के पास शुरू होगी। फिल्म को पहले तमिल और तेलुगु में थलाइवी और हिंदी में जया नाम दिया गया था, लेकिन कंगना ने जोर देकर कहा कि तमिल जैसी प्राचीन भारतीय भाषा को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए, और थलाइवी टाइटल को सभी तीन भाषाओं की फिल्म का टाइटल बनाए रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Sye Raa Narasimha Reddy Social Media Reaction: चिंरजीवी और अमिताभ बच्चन के दीवाने हुए फैन्स

इस फिल्म का निर्देशन एल विजय कर रहे है और इस फिल्म का निर्माण विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह द्वारा किया जा रहा है। हाल ही में यह खबर आई थी कि इस फिल्म को आगे के लिए टाल दिया गया है क्योंकि फिल्म का बजट आड़े आ रहा था लेकिन कंगना की बहन रंगोली ने इन बातों को अफवाह बताया थाl

फोटो क्रेडिट - टीम कंगना रनौत instagram 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.