नई दिल्ली, जेएनएनl मंगलवार को बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने एक तस्वीर शेयर की हैंl इसमें उन्हें नाइट सूट पहने देखा जा सकता हैंl इसके अलावा उन्होंने हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर लगा रखा हैं। इस फोटो को देखकर लोग यह पूछ रहे है कि कही उन्होंने वाकई अनूप जलोटा से शादी तो नहीं कर ली है।
हालांकि बाद में एक वेबसाइट को उन्होंने इसपर स्पष्टीकरण दिया हैl जसलीन मथारू ने स्पष्ट किया कि उन्होंने शादी नहीं की है लेकिन यह एक प्रोजेक्ट के लिए उनका लुक है।
View this post on Instagram
❤️❤️
A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on Apr 28, 2020 at 7:30am PDT
दिलचस्प बात यह है कि एक अन्य साक्षात्कार में जसलीन ने खुलासा किया था, 'मैं शादी करने के मूड में हूं लेकिन मुझे अभी तक सही व्यक्ति नहीं मिला है। मेरे दिल की घंटी बजी नहीं है अब तक।' और अब जसलीन के अनुसार कुछ लोग अभी भी उनपर विश्वास नहीं कर रहे हैं कि उन्होंने शादी नहीं की है। इस बारे स्पॉटबॉय से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब से मैंने उस तस्वीर को पोस्ट किया है, लोग मुझे बधाई संदेश भेज रहे हैं। बहुत से दोस्त मुझे 'ए हैप्पी मैरिड लाइफ' की बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
Chupke se ❤️🤫🤫
A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on Apr 28, 2020 at 6:54am PDT
वास्तव में, उसी दिन, कश्मीरा शाह ने भी मुझे फोन किया था।' वह आगे कहती है,'कश्मीरा शाह को भी मैंने सच बताया हैंl हालांकि मैं उनके इशारे को समझ गई थीं।' जसलीन ने आगे कहा कि उनके कुछ प्रशंसक अभी भी 'नो ट्रस्ट' जोन में हैं और उन्हें बता रहे हैं कि उनका 'दिल टूट गया हैं।' दूसरी ओर उनमें से कुछ ने उससे पूछा, 'कौन आदमी है? अनूप जलोटा से तो शादी नहीं कर ली?'
View this post on Instagram
@jalotaanup & @jasleenmatharu at onlocation of their upcoming film #WoMeriStudentHai . . . . . . #jasleenmatharu #anupjalota #filmshoot #anupjasleen #jasleenanup #biggboss #bollywood #Photographer #SunilKhandare
A post shared by Sunil Khandare (@sunil.r.khandare) on Oct 16, 2019 at 7:14am PDT
यह सब कैसे शुरू हुआ, इस बारे में बात करते हुए जसलीन मथारू कहती है, 'मैं घर पर चुपके चुपके गाने पर एक वीडियो शूट कर रही थी और इसके लिए ही मैंने अपने हनीमून के सीन के लिए नव-विवाहित लड़की की तरह कपड़े पहने हैं लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह चर्चा का विषय बन जाएगा।'