नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने कहा कि उन्हें एक सप्ताह पहले एक वीडियो कॉल पर अनूप जलोटा ने भोपाल के एक सर्जन से मिलवाया हैं। जसलीन मथारू अभी कुछ समय से अपने लिए मिस्टर राइट की तलाश में हैं और लगता है कि उनकी तलाश पूरी हो गई हैंl हाल ही में उनकी मुलाकात भोपाल के एक सर्जन से कराई गई हैं।
दिलचस्प बात यह है कि यह मीटिंग अनूप जलोटा ने ही करवाई हैं और लगभग इस महीने की शुरुआत में दोनों की बात करवाई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में जसलीन ने खुलासा किया, 'अनुपजी ने मुझे इस डॉक्टर के बारे में बताया था, जो पिछले साल अपनी पत्नी से अलग हो गए थे। लेकिन मामला लॉकडाउन के कारण आगे नहीं बढ़ सका।
View this post on Instagram
Most beautiful girl in the #biggboss12 house. @colourstvdrama @colours_tv_fan_world @biggboss._12 @is @jasleenmatharu #bikersofinstagram @biggboss._12 #jasleenmatharu @sourabhpatel_jbp #sourabhpatel @instagram #inspirationalquotes
A post shared by Anup & jasleen bigg boss 12 (@anup_jasleen_bigboss_fanpage) on Sep 19, 2018 at 12:46am PDT
हालांकि इसमें और देरी करने के बजाय उन्होंने मेरी बात उनसे वर्चुअली करा दी हैं। हम बहुत बात करते हैं और अभी मेल-जोल बढ़ा रहे हैं।' यह पूछे जाने पर कि क्या उनके जीवन में आए नए व्यक्ति ने अनूप के साथ उनके लिंक-अप अफवाहों के बारे में बात की हैl इसपर जसलीन ने कहा, 'उन्होंने एक बार भी इसका उल्लेख नहीं किया है। वैसे भी हम एक-दूसरे के अतीत के बारे में बात नहीं करते हैं। उनका अभी तक तलाक नहीं हुआ हैl इसलिए हम हर आते दिन के हिसाब से बात करते हैं। मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि यह मेरी लाइफ है और मुझे खुशी है कि इसमें अनूपजी शामिल हैं।'
अनूप जलोटा ने एक प्रकाशन को बताया कि वह सर्जन और उनके परिवार को कुछ समय से जानते हैं और उम्मीद करते हैं कि जसलीन के साथ उनका रिश्ता शादी में बदल जाएगा। इस बारे में बताते हुए अनूप ने कहा, 'उनका एक सुसंस्कृत परिवार है और मैं उन्हें पांच-छह साल से जानता हूं। मुझे आशा है कि उनकी जोड़ी बन जाएगी।' 2018 में अनूप और जसलीन ने बिग बॉस 12 में एक कपल के तौर पर एंट्री की थीं और दावा किया कि वे तीन साल से अधिक समय से रिश्ते में थे। हालांकि शो से बाहर आने के बाद उन्होंने दावा किया कि उनके बीच एकमात्र संबंध विशुद्ध रूप से शिक्षक और छात्रा का था।