Move to Jagran APP

संघर्ष के दिनों में AC मैकेनिक के तौर पर इरफ़ान खान ने राजेश खन्ना के घर का AC भी किया था ठीक

Irrfan khan repaired AC of superstar Rajesh Khanna house इरफ़ान खान ने मुंबई में एयर कंडीशनर की मरम्मत करने वाले व्यक्ति के रूप में काम किया था।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 29 Apr 2020 01:45 PM (IST)Updated: Wed, 29 Apr 2020 06:34 PM (IST)
संघर्ष के दिनों में AC मैकेनिक के तौर पर इरफ़ान खान ने राजेश खन्ना के घर का AC भी किया था ठीक
संघर्ष के दिनों में AC मैकेनिक के तौर पर इरफ़ान खान ने राजेश खन्ना के घर का AC भी किया था ठीक

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली हैंl इरफान खान ने फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना के घर के एयर कंडीशनर की मरम्मत भी की हैंl दरअसल इरफान खान संयोग से एक अभिनेता बन गए थे। वह एक क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उनके माता-पिता ने इसे अस्वीकार कर दिया था।

prime article banner

इसके बाद मानो भाग्य के झटके से उन्हें NSD (नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा) में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें छात्रवृत्ति भी मिल गई थी। वे उस समय जयपुर में एमए कर रहे थेl उन्होंने थिएटर स्कूल में एडमिशन लेने के लिए अनुभव को लेकर  झूठ बोला था। 

 

View this post on Instagram

Haasil se Hindi Medium tak , villain se popular Hero tak. Thank you #StarScreenAwards2017 !!

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

इरफ़ान खान जब मुंबई पहुंचे, तो उन्होंने एयर कंडीशनर की मरम्मत करने वाले व्यक्ति के रूप में काम किया था। एयर कंडीशनर की मरम्मत के लिए उन्होंने जिन पहले घरों का दौरा किया, उनमें से एक सुपरस्टार राजेश खन्ना का घर भी था।

 

View this post on Instagram

Great fun catching up with @akshaykumar after such a long time. You are so wonderful and are making brilliant choices @varundvn ! Great conversations with @rajkummar_rao and @ayushmannk ... the new gen fantastic actors :-) Thanks @rajeevmasand for getting us all together !!

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

वह जमींदारों के परिवार से सम्बन्ध रखते थे। उनकी मां एक शांत और आध्यात्मिक महिला थीं और उनके पिता टायर का कारोबार करते थे और जंगल में शिकार करना पसंद करते थे। जबकि इरफ़ान खान मांसाहारी खाने और शिकार करना नापसंद करते थेl  इसलिए उनके पिता उन्हें यह कहकर चिढ़ाते थे कि वह एक पठान परिवार में जन्मे हुए ब्राह्मण हैं।

 

View this post on Instagram

Saath jeene marne wali nahin, aisi hain love story humari ❣️#QaribQaribSinglle #10thNov

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

इरफ़ान की पहली बॉलीवुड फिल्म सलाम बॉम्बे में लंबे कद के कारण उनकी भूमिका को छोटा कर दिया गया था। उन्हें हॉलीवुड फिल्म इंटरस्टेलर में एक बड़ी भूमिका की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें चार महीने यूएसए में रहना पड़ता, जबकि उन्होंने वह डेट फिल्म लंच बॉक्स और डी-डे को दे दी थी। इरफ़ान ने द अमेजिंग स्पाइडरमैन, लाइफ ऑफ पाई, इन्फर्नो और हाल ही में द जुरासिक पार्क सहित 5 से अधिक हॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं।

 

View this post on Instagram

Puppy seems to be a better poser #QaribQaribSinglle @par_vathy @zeestudiosofficial #animallover

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

इरफ़ान खान के जाने से बॉलीवुड सदमे में हैंl उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया थाl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.