Move to Jagran APP

Irrfan Khan Died:जयपुर से झूठ बोलकर दिल्ली आए थे इरफान, फिर इस लड़की ने दिया था साथ

Irrfan Khan Died इरफान खान ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया और अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों का दिल जीता था। (फोटो- मिड डे)

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 29 Apr 2020 12:51 PM (IST)Updated: Wed, 29 Apr 2020 01:55 PM (IST)
Irrfan Khan Died:जयपुर से झूठ बोलकर दिल्ली आए थे इरफान, फिर इस लड़की ने दिया था साथ

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान नहीं रहे। इरफान ने अपनी एक्टिंग और अपने व्यवहार से बॉलीवुड में एक खास स्थान बनाया, लेकिन उनके इस मुकाम को हासिल करने के पीछे उनकी एक संघर्षपूर्ण कहानी भी है। इरफान खान जयपुर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे और उन्होंने कड़ी मेहनत कर बॉलीवुड में यह मुकाम हासिल किया था।

loksabha election banner

हालांकि, एक बात हमेशा से ही कही जाती है कि सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है और ये बात इरफान खान पर पूरी तरह से फिट बैठती है। जी हां, उनके शुरुआती दौर में एक लड़की ने उनका साथ दिया और उनके अंतिम वक्त तक यह साथ जारी रहा।

Irrfan Khan Died: टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड.... लगातार अपनी फिल्मों से छाप छोड़ते चले गए इरफान खान

इरफान खान जयपुर में एक लोवर मिडिल क्लास घर में जन्मे थे। इरफान घर के सबसे बड़े बेटे थे इसलिए उनपर जिम्मेदारियां भी काफी थी। लेकिन बचपन से ही वह एक्टर बनने चाहते थे ​इसीलिए वह घर में झूठ बोलकर दिल्ली आ गए और दिल्ली आकर थियेटर कोर्स करना चाहते थे। अफसोस ये रहा कि दिल्ली आने के बाद भी इरफान का प्रवेश एनएसडी- नेशनल ड्रामा स्कूल में नहीं हुआ। उसी वक्त उनके पिता का देहांत भी हो गया।

इस मुश्किल वक्त में इरफान की मदद एक लड़की ने की। बाद में इरफान ने दोस्तों के साथ मिलकर टेलीफिल्म बनाई जिसे देखकर फिल्मकार गोविंद निहलानी ने उन्हें काम दिया। दिल्ली वाली उस लड़की ने इरफान का साथ नहीं छोड़ा। बता दें, ये लड़की कोई और नहीं सुतपा सिकदर हैं जिससे बाद में इरफान ने शादी कर ली। उसके बाद भी सुतपा ने इरफान खान का आखिरी वक्त तक साथ दिया। सुतपा ने दिल्ली में मदद करने का सफर शुरू किया था और लगातार उनके साथ बनी रही।

इसके बाद इरफान ने टीवी, बॉलीवुड और हॉलीवुड जगत में काफी काम किया और दुनिया के कोने कोने में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया। लेकिन यहां तक पहुंचने में उनका पूरा साथ दिया उनकी पत्नी सुतपा सिकंदर ने। बता दें कि इरफान का लंबे समय से इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार को उनकी अचानक तबीयत खराब हुई और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.