Move to Jagran APP

Irrfan Khan Death: सदमे में इरफ़ान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्रियां, याद कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Bollywood Actresses Mourn Irrfan Khan Death जज़्बा से ऐश ने पर्दे पर वापसी की थी जिसमें इरफ़ान ने एक अहम किरदार निभाया था। उनके निधन से स्तब्ध ऐश ने इंस्टा स्टोरी में लिखा...

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 29 Apr 2020 08:14 PM (IST)Updated: Thu, 30 Apr 2020 05:38 PM (IST)
Irrfan Khan Death: सदमे में इरफ़ान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्रियां, याद कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Irrfan Khan Death: सदमे में इरफ़ान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्रियां, याद कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, जेएनएन। इरफ़ान ख़ान के निधन से हर कोई सदमे में है। उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्रियों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं। इरफ़ान हिंदी सिनेमा के ऐसे कलाकार थे, जिनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना दूसरे कलाकारों के लिए सम्मान की बात होती थी। इरफ़ान ने ऐसे एक्टर थे, जिसने आर्ट सिनेमा और मेनस्ट्रीम मसाला फ़िल्मों के बीच के फ़र्क को कम कर दिया था। फ़िल्म चाहे जिस ज़ॉनर की हो, इरफ़ान को पर्दे पर देखना एक अनुभव होता था। कुछ ऐसा ही सोचना है उन एक्ट्रेसेज़ का जिन्होंने इरफ़ान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया।

loksabha election banner

करीना कपूर ख़ान- अंग्रेज़ी मीडियम

इरफ़ान ख़ान के करियर की आख़िरी फ़िल्म अंग्रेजी मीडियम में करीना कपूर ख़ान ने एक अहम भूमिका निभायी थी। इरफ़ान के साथ फ़िल्म की शूटिंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा- यह बिल्कुल सम्मान की बात है। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।

 

View this post on Instagram

It was an absolute honour sir 🙏🏻 Rest in peace ❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

राधिका मदान- अंग्रेजी मीडियम

होमी अदजानिया निर्देशित अंग्रेजी मीडियम में राधिका मदान ने इरफ़ान की बेटी का रोल निभाया। ज़ाहिर है सदमा गहरा होगा। राधिका ने लिखा- मुझे नहीं मालूम, क्या कहूं। यह लिखते हुए मेरा दिल दर्द कर रहा है। जितनों को मैं जानती हूं, उनमें वो सबसे मजबूत व्यक्ति थे, एक योद्धा। मैं वाकई अहसानमंद हूं कि इस जीवन में हम मिले। वो मेरे और कई दूसरों के लिये प्रेरणा थे और रहेंगे। व्यक्ति, जिसने भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का रुख़ बदल दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। इरफ़ान सर, आपको प्यार करते हैं। आपको जानना सौभाग्य की बात है।

 

View this post on Instagram

I dont know what to say... my heart aches when i write this. He was one of the strongest people i knew, a fighter. I am really grateful that our paths crossed in this lifetime. He is and will always be an inspiration to me and many.A legend. The man who changed the wave of the indian film industry.May his soul rest in peace. Love you irrfan sir. It was a privilege knowing you.🙏

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on

ऐश्वर्या राय बच्चन- जज़्बा

ऐश्वर्या राय बच्चन जब कुछ साल के ब्रेक के बाद पर्दे पर लौटीं तो साथी बने इरफ़ान ख़ान। संजय गुप्ता की फ़िल्म जज़्बा से ऐश ने वापसी की थी, जिसमें इरफ़ान ने एक अहम किरदार निभाया था। उनके निधन से स्तब्ध ऐश ने लिखा- ह्रदयविदारक ख़बर। अपने प्यारे दोस्त इरफ़ान के निधन की ख़बर से बहुत दुखी हूं। सबसे चमकदार, सरल, विनम्र, दयालु और अंतत: एक साहसी आत्मा। ईश्वर सुतापा, बाबिल और अयान को शक्ति दे।

दीपिका पादुकोण- पीकू

दीपिका पादुकोण ने शूजित सरकार की बेहतरीन फ़िल्म पीकू में इरफ़ान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थे। दीपिका इरफ़ान के जाने से कितनी दुखी हैं, इसका अंदाज़ा उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से लगाया जा सकता है। दीपिका ने सिर्फ़ ब्लैक फोटो शेयर करके इतना लिखा- इरफ़ान ख़ान।

 

View this post on Instagram

💔 #irrfankhan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

प्रियंका चोपड़ा- सात ख़ून माफ़

विशाल भारद्वाज की सात ख़ून माफ़ उनके करियर की बेहतरीन फ़िल्मों में शामिल है। इस फ़िल्म में प्रियंका को इरफ़ान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौक़ा मिला। उन्होंने लिखा- दुनिया आपकी विरासत को हमेशा याद रखेगी इरफ़ान ख़ान। आप एक योद्धा की तरह लड़े। आपकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।

 

View this post on Instagram

The world will always remember your legacy #irrfankhan . You fought like a warrior.. Rest in peace my friend.. My condolences to the family.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

कटरीना कैफ़- न्यूयॉर्क

कटरीना कैफ़ ने कबीर ख़ान की फ़िल्म न्यूयॉर्क में इरफ़ान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में थे। कटरीना ने लिखा- एक अपूर्णीय क्षति। एक सच्चा जीनियस। बहुत याद आएगी। न्यूयॉर्क के वो हंसी-ख़ुशी वाले दिन नहीं भूलेंगे।

 

View this post on Instagram

RIP 🙏... an irreplaceable loss ... a true genius ..... will be greatly missed .... can never forget our laughs during New York

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

लारा दत्ता- बिल्लू

लारा दत्ता ने बिल्लू में इरफ़ान ख़ान की पत्नी का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म का निर्माण शाह रुख़ ख़ान ने किया था। लारा ने इरफ़ान को याद करते हुए लिखा- अलविदा प्यार दोस्त। तुम्हारे साथ काम करना और तुम्हें जानना मेरे लिए एक ख़ज़ाना था। आपकी बहुत याद आएगी और हमेशा याद किये जाओगे। 

 

View this post on Instagram

Goodbye dear friend. It was an honour and a treasure knowing and working alongside you. You will be greatly missed and always remembered. #flyfree 💔

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi) on

निमरत कौर- लंच बॉक्स

रितेश बत्रा की अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म लंच बॉक्स में निमरत कौर ने फीमेल लीड रोल निभाया था। यह फ़िल्म निमरत और इरफ़ान दोनों के करियर की माइलस्टोन फ़िल्म है और बेहतरीन अदाकारी के लिए याद की जाती रहेगी। निमरत ने लिखा- इरफ़ान ख़ान के गुज़रने की ख़बर सुनकर जो सदमा लगा है और डर लगा है, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। दुखी की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के संग हैं। भारत ने अपने सबसे बड़ी आइकॉन में से एक खो दिया है। हमारी दुनिया ग़रीब हो गयी है।

सोनम कपूर- थैंक यू

सोनम कपूर ने इरफ़ान के साथ थैंक यू में काम किया था। इस दौरान उन्होंने सोनम का काफ़ी ध्यान रखा। अपनी एक फोटो शेयर करके लिखा- आपको अंदाज़ा नहीं है कि आपकी विनम्रता और हौसलाअफजाई मेरे मुश्किल दिनों में कितनी मदद करती थी। आपके परिवार को मेरी संवेदनाएं। 

 

View this post on Instagram

Rest in peace @irrfan sir. You have no idea what your kindness and encouragement meant to me at my lowest. My condolences to your family and loved ones.

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

परिणीति चोपड़ा ने लिखा- इरफ़ान सर, आप बेहतरीन और मज़ेदार इंसान थे। आपके साथ हर मुलाक़ात यादगार है। दुनिया ने एक बेहतरीन कलाकार, इंसान और असली फाइटर खो दिया है। मेरा प्यार और शक्ति परिवार के लिए।

तापसी पन्नू ने लिखा- जब हम सोचते हैं कि हमें कुछ भी ख़राब महसूस नहीं करवा सकता। मैं आपके काम को बार-बार देखकर यक़ीन नहीं करूंगी कि आप नहीं रहे। मैं आपको उसी तरह जानती हूं और जानती रहूंगी। हमारे पास जो कुछ है, आप उसमें सर्वश्रेष्ठ हो। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.