Move to Jagran APP

KGF Chapter 2 के 'रॉकी भाई' से प्रेरित एक किशोर को लगी धूम्रपान की लत, हालत बिगड़ने पर पहुंचा अस्पताल

केजीएफ चैप्टर 2 में कन्नड़ सुपरस्टार यश के किरदार रॉकी भाई और उनके डायलॉग्स को खूब पसंद किया गया था। अब जानकारी आ रही हैं कि रॉकी भाई के किरदार से प्रेरित एक किशोर को धूम्रपान करने की बुरी लत लग गई।

By Nitin YadavEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 06:11 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 06:11 PM (IST)
KGF Chapter 2 के 'रॉकी भाई' से प्रेरित एक किशोर को लगी धूम्रपान की लत, हालत बिगड़ने पर पहुंचा अस्पताल
Inspired by KGF Chapater 2 character Rocky Bhai a15years old boy got addicted to smoking. photo soruce @thenameisyash instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। कन्नड़ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' रिलीज होने के बाद के लगभग एक महीने बाद भी धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपने डायलॉग्स और स्टार कास्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इसी बीच फिल्म के किरदार प्रेरित होने वाली एक घटना समाने आ रही हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि यश के किरदार रॉकी भाई से प्रेरित होकर हैदराबाद के एक 15 वर्षीय किशोर ने एक पैकेट सिगनेट पीने के बाद गंभीर खांसी और गले में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को हैदराबाद स्थित अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी दी कि, हैदराबाद निवासी एक 15 वर्षीय किशोर को सेंचुरी अस्पताल में गंभीर खांसी और गले में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था, जो केजीएफ चैप्टर 2 देखने के बाद फिल्म के लीड़ किरदार निभाने वाले रॉकी भाई की शैली से प्रेरित था और दिन में लगभग एक पैकेट सिगरेट पी जाता था।

रिपोर्ट के अनुसार किशोर का इलाज कर रहे डॉक्टर रोहित रेड्डी पथुरी ने बताया, ये किशोर रॉकी भाई जैसे किरदारों से प्रभावित था और वो उन्हीं की तरह धूम्रपान करने लगा, जिससे वो गंभीर रूप से बीमार हो गया।

वहीं, डॉक्टर ने आगे कहा, फिल्में हामरे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, ये निर्माताओं और एक्टरों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो धूम्रपान या शराब पीने वाले किरदारों को बिल्कुल भी ग्लैमराइज ना करें। रॉकी भाई जैसे किरदार को लोग पागलों की तरह फॉलो करते हैं और युवा इस सबको स्क्रीन पर देखकर बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं।

वर्चस्व की लड़ाई पर आधारित है फिल्म

आपको बता दें, हॉम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी 60-70 के दशक में कोलर गोल्ड फील्ड पर अपना वर्चस्व बरकरार रखने पर आधारित है। जिसमें रॉकी भाई और आधीरा के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलती है। 14 अप्रैल को आई इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 44 दिनों बाद रिकॉर्ड 1231.39 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.