Move to Jagran APP

Aarav And Nitara Photos: आरव और नितारा ने घर को बनाया कुरुक्षेत्र, मां ट्विंकल खन्ना ने कही ये बात, देखें तस्वीरें

Aarav And Nitara Photos पहली तस्वीर में ट्विंकल और आरव घास में बिछे कंबल पर लेटे हुए दिखाई दे रहे थे। तीसरी तस्वीर में भाई-बहन एक दूसरे से लड़ रहे हैं और ट्विंकल उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 04:19 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 09:06 PM (IST)
आरव और नितारा घास पर एक-दूसरे से लड़ रहे है।

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपने बच्चों आरव और नितारा की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि एक शांतिपूर्ण क्षण कभी भी एक ‘युद्ध क्षेत्र’ में बदल जा सकता है। ट्विंकल खन्ना का हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात का सबूत है कि एक मां को हमेशा अपने एक पैर की अंगुली पर खड़ा रहना पड़ता है। उन्होंने चित्रों की एक श्रृंखला शेयर की हैl इसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे उनके बच्चे आरव और नितारा घास पर एक-दूसरे से लड़ रहे है।

loksabha election banner

ट्विंकल ने चुटकी लेते हुए कहा कि शांतिपूर्ण क्षण को 'युद्ध क्षेत्र' में बदलने के लिए कुछ सेकंड ही चाहिए होते है। आरव और नितारा के साथ खुद की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, 'एक मां होने के नाते तुरंत बदलाव लाना होता हैंl घास पर शांति से लेटने के कुछ देर बाद यह कुछ सेकंड में युद्ध क्षेत्र में बदल गया है! #MamaMiaHereWeGoAgain'

 

View this post on Instagram

Being a mom involves quick transitions-it’s a matter of seconds before you go from lazing peacefully on the grass into the midst of a war zone! #MamaMiaHereWeGoAgain

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

पहली तस्वीर में ट्विंकल और आरव घास में बिछे कंबल पर लेटे हुए दिखाई दे रहे थे। दूसरी में नितारा अपने बड़े भाई से मिल रही है। तीसरी तस्वीर में भाई-बहन एक दूसरे से लड़ रहे हैं और ट्विंकल उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो साक्षात्कार में पेरेंटिंग तकनीकों सहित कई विषयों पर चर्चा की। उन्होंने खुलासा किया कि जब आरव छोटा था तो वह उन्हें डराती थी। ताकि वह अपना सारा खाना खत्म कर सकेंl 

इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'जब आरव छोटा था, तब मैं अपने बेटे को कहती थी कि कि अगर वह अपना खाना नहीं खाएगा, तो मटन लेडी आएगी और वह उनकी उंगलियों को काट कर और भूनकर जुहू के बाजार में बेच देगी। इसके चलते आरव बहुत लंबे समय तक फ्रेंच फ्राइज़ नहीं खाता था क्योंकि उन्हें लगता था कि फ्रेंच फ्राइज़ मटन लेडी द्वारा बनाया  गया है लेकिन इस तरकीब ने काम किया और वह अपना खाना खा लेता था।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.