नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपनी एक ताज़ा तस्वीर शेयर की है और मजाक में कहा कि वह हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक रहती हैं, चाहे उन्होंने कोई भी ड्रेस पहनी हो। अभिनेत्री कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक नई तस्वीर शेयर की है, इसमें एक क्रिकेट बैट उनके हाथ में है। उन्होंने मजाक में कहा कि कैसे वह क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा तैयार रहती है, इसके लिए चाहे उन्होंने कपड़े ठीक से पहने हो या नहीं।
कटरीना ने लिखा, 'मिसिंग क्रिकेट, हमेशा खेलने के लिए तैयार हूं फिर चाहे ठीक से ड्रेस किया हो या नहीं।' कटरीना लापरवाही से हाथ में क्रिकेट का बल्ला पकड़े हुए नजर आ रही है, जबकि उन्होंने एक लेगिंग और एक कुर्ता पहना है।
View this post on Instagram
Missing Cricket 🏏 always ready to play 🙋🏻♀️properly attired or no 😇
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Aug 7, 2020 at 12:36am PDT
कोरोना महामारी लॉकडाउन की अवधि में कटरीना लो-प्रोफाइल बनाए हुए है। हालांकि जुलाई में अपने जन्मदिन पर उन्होंने केक और मोमबत्तियों के साथ घर पर शांत माहौल में उत्सव मनाया था। इस दौरान उन्होंने अपनी नई फिल्म 'फोन भूत' की भी घोषणा कीl यह एक कॉमेडी फिल्म होगीl इसमें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी होंगे। जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '2021 में सिनेमाघरों में आपकी सभी समस्याओं के लिए एक स्टॉप शॉप #PhoneBhoot' काम के मोर्चे पर कटरीना रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगीl जब पहली बार महामारी से संबंधित लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। तब रिलीज को स्थगित करना पड़ाl फिल्म अब दीवाली 2020 पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram
One fine day- BTS ➡️ 📞 👻 #shotbeforelockdown @ishaankhatter @siddhantchaturvedi @gurmmeetsingh @ravi.shankaran @jasvinderbath @ritesh_sid @faroutakhtar @excelmovies
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jul 20, 2020 at 1:29am PDT
कटरीना को आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ज़ीरो में देखा गया थाl इसमें उन्होंने बबीता नाम की एक फिल्म अभिनेत्री की भूमिका निभाई हैं। कटरीना कैफ का नाम इन दिनों विकी कौशल से जुड़ा हुआ हैl दोनों को लॉकडाउन के पहले कई बार एक साथ देखा गया हैl हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया हैंl दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर टीज करते नजर आते हैंl