Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown में जूही चावला ने किया खुलासा, सोने से पहले पढ़ना नहीं भूलतीं हनुमान चालीसा

Juhi Chawla Hunuman Chalisa जूही चावला कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सेल्फ़ आइसोलेशन में चली गयी थीं। जूही ने खुलासा किया था कि वो परिवार के साथ छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रिया गयी थीं

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 03:33 PM (IST)Updated: Wed, 29 Apr 2020 07:40 AM (IST)
Coronavirus Lockdown में जूही चावला ने किया खुलासा, सोने से पहले पढ़ना नहीं भूलतीं हनुमान चालीसा
Coronavirus Lockdown में जूही चावला ने किया खुलासा, सोने से पहले पढ़ना नहीं भूलतीं हनुमान चालीसा

नई दिल्ली, जेएनएन। देश इस वक़्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है। कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ घरों में बंद हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अपने अपडेट्स शेयर कर रहे हैं। कुछ सेलेब्रिटीज़ किताबों की दुनिया में डूबे हुए हैं। इनमें से एक जूही चावला हैं। 90 के दौर की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार रहीं जूही ने उस किताब के बारे में खुलासा किया, जो हर रात सोने से पहले वो ज़रूरी पढ़ती हैं।

loksabha election banner

जूही ने इंस्टाग्राम पर हनुमान चालीसा की फोटो शेयर करके लिखा- हम ख़ुद को किताबों में खो देते हैं। वहीं हम ख़ुद को खोजते भी हैं। मैं आजकल जो पढ़ रही हूं... बेड में बत्ती बंद करने से पहले आख़िरी चीज़। दरअसल, जूही सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ ज़रूर करती हैं। 

 

View this post on Instagram

We lose ourselves in books , we find ourselves there too ..!! What I'm reading these days .. curled up in my bed , last thing before I turn out the lights for the night ... 😇🙏⭐️ #MyBookMyFriend

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

बता दें कि जूही चावला कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सेल्फ़ आइसोलेशन में चली गयी थीं। जूही ने खुलासा किया था कि वो छुट्टियां मनाने पहली मार्च को बच्चों जाह्नवी, अर्जुन और पति जय मेहता के साथ ऑस्ट्रिया गयी थीं, जहां से लंदन आ गयीं, मगर तब तक कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा था।

मिड-डे से बातचीत में जूही ने बताया था- जब हम ऑस्ट्रिया पहुंचे थे तो देश में लॉकडाउन की सुगबुगाहट होने लगी थी। इसलिए हमारे पास विकल्प था कि हम वहीं रहें या तुरंत वापस आ जाएं। ऑस्ट्रिया की ट्रिप पूरी करने के बाद हम लंदन जाने वाले थे। हम लंदन पहले ही चले गये, जहां हमारा फैमिली होम भी है। 

 

View this post on Instagram

Make your own mask! Go creative, maybe write a message or try your hand at painting...let us aim to leave the surgical & N95 masks for our healthcare professionals who need it the most 😇👍 Don't forget 💪 Leave the house only when it's necessary 😷👮 #ApnaDeshApnaMask @apnamask

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

जूही ने आगे कहा- मार्च के मध्य तक, लंदन में हालात बिगड़ने लगे थे। लगभग उसी समय, भारतीय सरकार ने भी बाहर से आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया था। हमारे सामने वापस आने या लंदन में ही रुकने का विकल्प बचा था। फिर हम भारतीय उच्चायोग के पास गये। अधिकारियों ने हमें सुरक्षित भारत पहुंचाने में मदद की।

जूही 20 मार्च को भारत लौटी थीं, जिसके बाद क्वारंटाइन में चली गयी थीं। जूही चावला पिछले साल आयी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नज़र आयी थीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.