Move to Jagran APP

Hrithik Roshan के नाना और मशहूर डायरेक्टर Om Prakash का निधन

बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan के नाना और मशहूर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Wed, 07 Aug 2019 12:00 PM (IST)Updated: Wed, 07 Aug 2019 12:50 PM (IST)
Hrithik Roshan के नाना और मशहूर डायरेक्टर Om Prakash का निधन
Hrithik Roshan के नाना और मशहूर डायरेक्टर Om Prakash का निधन

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के नाना और मशहूर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। फिल्म एक्टर दीपक प्रकाश ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। दीपक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक घंटे पहले मेरे सबसे प्यारे अकंल जे ओम प्रकाश का निधन हो गया। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान एक उपहार है जो वह हमारे पास छोड़ गए'।

loksabha election banner

'मैंने ये तस्वीर कुछ महीने पहले खींची थी जब मैं उनसे मिलने गया था! ओम शांति’। दीपक ने जो तस्वीर पोस्ट की है उमसें ओम प्रकाश काफी बीमार नजर आ रहे हैं। उनका आंखें बंद हैं। वहीं दीपक उनके पास खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं। ओम प्रकाश ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जैसे, आदमी खिलौना है, आए दिन बहार के, आप की कसम, आई मिलन की बेला, आया सावन झूम के’। उन्होंने इनमें से कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।

 

View this post on Instagram

#dharmendra ji arrives at J.Om Prakash house post his demise early morning today #rip #movies #Bollywood #instadaily #manavmanglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

ऋतिक रोशन ने अपने नाना के काफी करीब थे। उनके 92वें जन्मदिन पर ऋतिक ने एक पार्टी भी आयोजित की थी। जिसकी कई फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। नाना की फोटो शेयर करते हुए ऋतिक ने बताया था की उन्होंने पढ़ाई करने के लिए कितनी मेहनत की थी। फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था, नाना ने किताबों के लिए अपनी शादी की अंगूठी बेच दी थी, स्ट्रीट लैंप में पढ़ाई की थी। उन्होंने बॉलीवुड की 22 हिट फिल्में दीं। ऋतिक ने बताया था कि उनके नाना ही उनके सबसे बड़े गुरु हैं।

 

View this post on Instagram

Renowned producer - director #JOmPrakash saahab passed away early this morning. He directed films like Arpan, Aakhir kyon? Aapki kasam, Aadmi khilona hai & produced films like Ayee Milan ki Bela,Aya Sawan jhoom ke,Aaye din Bahar ke. He is maternal grandfather of #hrithikroshan May his soul rest in peace . 🙏#rip

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.