Move to Jagran APP

Lockdown में क्यों हुईं ऋतिक रोशन के घर शिफ़्ट, एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान ने किया खुलासा

COVID 19 Pandemic के चलते लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी तो रितिक और उन्होंने फ़ैसला किया कि हमारे और बच्चों के लिए एक ही घर में रहना समझदारी भरा फ़ैसला होगा।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 12 May 2020 09:56 AM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 03:48 PM (IST)
Lockdown में क्यों हुईं ऋतिक रोशन के घर शिफ़्ट, एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान ने किया खुलासा
Lockdown में क्यों हुईं ऋतिक रोशन के घर शिफ़्ट, एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान ने किया खुलासा

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में पहले लॉकडाउन का एलान किया गया था। इसी दौरान ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान उनके घर शिफ़्ट हो गयी थीं। इसकी जानकारी ख़ुद ऋतिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी। लॉकडाउन के दौरान ऋतिक और सुज़ैन के इस रीयूनियन की ख़ूब चर्चा हुई। सुज़ैन ने अब लॉकडाउन की अवधि में ऋतिक के घर बच्चों के साथ गुज़ारे गये अनुभव और दिनचर्या को साझा किया है।

loksabha election banner

वोग इंडिया मैगज़ीन में सुज़ैन की पूरी बातचीत छपी है। सुज़ैन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसकी सूचना साझा की है। इसके साथ सुज़ैन ने लिखा- जीवन में आप जो भी सबसे अच्छा काम करोगे, वो आपके घर की दीवारों के बीच में होगा। सुज़ैन का मतलब यहां परिवार की देखभाल और बच्चों की परवरिश से है। सुज़ैन ने बच्चों के साथ लॉकडाउन में अपनी एक्टिविटीज़ को क्वारंटिविटीज़ का नाम दिया।  

 

View this post on Instagram

‘The BEST work you will ever do, will be between the walls of your home’ . ♥️😇’ ‘Quarantivities’....Summer of 2020............repost from @vogueindia • “When COVID-19 was declared a pandemic and the news was out that a lockdown would be imperative, Hrithik and I decided that staying together in the same home would be the intelligent and soulful decision for our sons, and for us,” reveals Sussanne Khan (@suzkr). For our #FamilyIsEverything issue, Khan opens up about co-parenting with ex-husband Hrithik Roshan (@hrithikroshan) during the pandemic. Link in bio, To read full article. Thank you @vogueindia. 🙏

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

इस लेख में सुज़ैन ने बताया कि जब कोविड 19 पैनडेमिक के चलते लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी तो ऋतिक और उन्होंने फ़ैसला किया कि हमारे और बच्चों के लिए एक ही घर में रहना समझदारी भरा फ़ैसला होगा। सुज़ैन ने बताया कि ऋतिक ने आइडिया दिया कि सबको एक ही कमरे में कम से कम पांच दिन एक घंटा बैठकर अपनी-अपनी पसंद की किताब पढ़नी चाहिए। यह हमारी पसंदीदा एक्टिविटी है। 

 

View this post on Instagram

. Zane wants to tell you to stay home like his daddy . . . #stayhome and #loveyourdog #resilience #followtherules #coexist #coronavirus

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

दोनों बेटे रिदान और रेहान अपने-अपने शौक़ को पूरा कर रहे हैं। रिदान गिटार बजाते हैं और अपने स्कूल बैंड के साथ ऑनलाइन परफॉर्म करते हैं। वहीं रेहान को डूडल्स और एनीमे बनाने में महारत हासिल है। शाम को इस दुनिया के बेस्ट ट्रेनर रितिक रोशन के साथ वर्कआउट सेशल होता है। 

सुज़ैन घर के काम और खाना बनाना एंजॉय कर रही हैं। इनमें से कुछ काम ऐसे हैं, जो वो लॉकडाउन के बाद भी करती रहेंगी। सुज़ैन को उम्मीद है कि इस पैनडेमिक के बाद दुनिया में काफ़ी कुछ बदल जाएगा। लोग एक-दूसरे के लिए ज़्यादा वक़्त निकालेंगे।

 

View this post on Instagram

. It is unimaginable for me, as a parent, to think of having to be separated from my children at a time when the country is practicing lockdowns. . It is heartwarming to see the world come together as one in this time of deep uncertainty and possibility of months of social distancing and potential lockdowns for several weeks perhaps . . While the world talks about humanity coming together, I think it represents more than just an idea especially for parents sharing custody of their kids. How to keep their kids close to them without infringing on the right of the other who also has an equal right to be with his/her children. . This is a picture of dear Sussanne (my ex wife) , who has graciously volunteered to temporarily move out of her home so that our children are not disconnected indefinitely from either one of us. . Thank you Sussanne for being so supportive and understanding in our journey of co-parenting. . Our children will tell the story we create for them. . I hope and pray that in order to safeguard the health of ourselves and our loved ones, we all find our way to express love, empathy, courage, strength with an open heart ❤️. . #beopen #bekind #bebrave #responsibility #coexist #empathy #strength #courage #oneworld #humanity #wecanfighththis #loveoverfear

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

बता दें कि ऋतिक ने 25 मार्च को इंस्टाग्राम पर सुज़ैन की एक फोटो पोस्ट करके उनके अपने घर आने की जानकारी शेयर की थी। ऋतिक ने लिखा था- यह प्रिय सुज़ैन (मेरी पूर्व पत्नी) की तस्वीर है, जो अपनी इच्छा से अपना घर छोड़कर आ गयी हैं, ताकि हमारे बच्चे अनिश्चितकाल के लिए डिस्कनेक्ट ना हो जाएं। ऋतिक ने को-पैरेंटिग की इस यात्रा में सुजै़न के योगदान के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया था। (Photo- Instagram)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.