नई दिल्ली, जेएनएन। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल्स में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली हिना खान जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं। हाल ही में हिना खान ने अपनी वर्कआउट वीडियो शेयर की हैं जो फैंस को मेजर फिटनेस गोल दे रही हैं।
टेलीविजन में पहचान बनाने के बाद हिना ने अब बॉलीवुड की ओर रुख कर लिया है। फिलहाल हिना खान अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के कारण काफी बिज़ी चल रही हैं, इसके बावजूद भी वे एक भी दिन वर्कआउट करना स्किप नहीं करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने वर्कआउट की बेहद इंटेंस वीडियोज़ और फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वे काफी मेहनत करती दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें: Nach Baliye 9: एक्टर करण पटेल ने दोस्त को ऐसे दिया सरप्राइज, साथ लाए थे खास प्रपोज़ल
हिना खान ने इस वर्कआउट सीरीज़ में एक मिरर सेल्फी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'ये कौन है'। इस वर्कआउट सेशन में हिना खान ने आर्मी प्रिंट की जैंगिंग के साथ ब्लैक रंग की गंजी टॉप पहना हुआ है। साथ ही बधें बालों में उनका परफेक्ट जिम लुक नज़र आ रहा है।
हिना खान अक्सर अपनी वर्कआउट वीडियोज़ और जिम लुक शेयर करती रहती हैं, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हिना अपने प्रोजेक्ट के कारण कई बार शहर और देश से बाहर जाती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद वे किसी तरह वर्कआउट करने के लिए समय निकाल लेती हैं।
हाल ही में हिना खान ने विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने जानकारी दी थी कि फिल्म 'हैक्ड' का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है अब दूसरा शेड्यूल नवम्बर की शुरुआत से शुरु किया जाएगा। इसके अलावा वे हाल ही में उनके हाथ एक इंडो बॉलीवुड द 'वर्ल्ड ऑफ ब्लाइंड' प्रोजेक्ट लगा है, जिसमें वे एक अंधी लड़की किरदार निभा रही हैं।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।