नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में सेटल हो गईं हों लेकिन वहां रहकर भी वो भारत की परंपराओं और त्यौहारों को नहीं भूली हैं। हाल ही में प्रियंका ने पति के साथ करवाचौथ मनाया था। अब उन्होंने दीवाली भी सेलिब्रेट की है। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिसमें वो पति निक जोनस के साथ खड़ी हैं और रोमांटिक पोज़ दे रही हैं।
प्रियंका ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वो निक के साथ खड़ी हैं। दूसरी तस्वीर में प्रियंका अपने परिवार के साथ हैं और तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपने घर की फोटो शेयर की जिसपर लाइट्स लगी हुई हैं। इन तस्वीरों से ही साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस न्यूयॉर्क में रहकर भी भारत के त्यौहारों पूरे मन से मनाती हैं।
View this post on Instagram
Happy Diwali to everyone celebrating. From mine to yours... दीपावाली की शुभकामनाएँ।। #diwaliincabo #peaceandprosperity
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Oct 26, 2019 at 9:01pm PDT
इससे पहले प्रियंका ने शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ भी सेलिब्रेट किया था। करवाचौथ के मौके पर प्रिंयका और निक ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थीं। जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे थे। करवाचौथ के मौके पर निक और प्रियंका की जो तस्वीरें सामने आई थीं उनमें निक ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था और प्रियंका चोपड़ा ने लाल रंग की साड़ी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में जाकर करवाचौथ सेलिब्रेट किया था।
View this post on Instagram
My wife is Indian. She is Hindu, and she is incredible in every way. She has taught me so much about her culture and religion. I love and admire her so much, and as you can see we have fun together. Happy Karva Chauth to everyone!
A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on Oct 17, 2019 at 9:10pm PDT
View this post on Instagram
Karwa chauth at a @jonasbrothers concert. Definitely a first I’ll always remember! 😂❤️🙏🏽 @nickjonas #karwachauth
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Oct 17, 2019 at 8:29pm PDT
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।