Move to Jagran APP

Happy Birthday Tanuja : अपने जमाने में बेटी काजोल और तनीषा से ज्यादा बोल्ड रहीं हैं तनुजा

Happy Birthday Tanuja तनुजा अपने जमाने वह एक सफल अभिनेत्री और अपनी बेटियों से कहीं ज्यादा बोल्ड रही हैं। उनकी पहचान एक टॉम ब्वॉय की रही है।

By Vineet SharanEdited By: Published: Mon, 23 Sep 2019 11:00 AM (IST)Updated: Mon, 23 Sep 2019 11:53 AM (IST)
Happy Birthday Tanuja : अपने जमाने में बेटी काजोल और तनीषा से ज्यादा बोल्ड रहीं हैं तनुजा
Happy Birthday Tanuja : अपने जमाने में बेटी काजोल और तनीषा से ज्यादा बोल्ड रहीं हैं तनुजा

नई दिल्ली जेएनएन। Happy Birthday Tanuja : तनुजा समर्थ फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री काजोल और तनीषा की मां के रूप में जानी जाती हैं। पर तनुजा अपने जमाने वह एक सफल अभिनेत्री और अपनी बेटियों से कहीं ज्यादा बोल्ड रही हैं। तनुजा की पहचान बोल्ड, ग्लैमरस और अपनी मर्जी से जिंदगी जीने वाली अभिनेत्री के रूप में होती है। आज 23 सितंबर को तुनजा का 76 वां जन्मदिन है। इस मौके पर तुनजा की जिंदगी की दिलचस्प बातें जानते हैं।

loksabha election banner

बहन नूतन और पूरा परिवार फिल्मी

तनुजा की मां शोभना समर्थ एक जानी मानी अभिनेत्री और उनके पिता कुमारसेन समर्थ निर्देशक थे। उनकी बहन नूतन अपने जमाने की सुपरस्टार थीं। तुनजा की नानी रतनबाई और नानी की बहन नलिनी जयवंत भी अभिनेत्रियां थीं। 13 साल की उम्र में तनुजा पढ़ने के लिए स्विट्जरलैंड चली गईं।  

 

View this post on Instagram

Positions reversed ! Two daughters and two moms .. #happydaughtersday

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

छबीली से डेब्यू

तनुजा ने फिल्म 'छबीली' (1960) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। हालंकि बाल कलाकार के रूप में वह बहन नूतन की फिल्म हमारी बहन (1950) में नजर आ चुकी थीं। तुनजा ने हिंदी के साथ बांग्ला, गुजराती, मराठी, मलयालम और पंजाबी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया। 

 

View this post on Instagram

Happy birthday my darling mother....we are because of you! ❤ @kajol #tanuja

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on

सर्वश्रेष्ठ फिल्में

‘आज और कल’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘‘घराना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘जीयो और जीने दो’ और ‘प्रेमरोग’,  ‘दूर का राही’,  ‘मेरे जीवन साथी’ तनुजा की बेस्ट फिल्मों में शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

Daughters day was every day for me with you... miss you every day ..... #happyfathersday

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

प्यार और शादी

तनुजा बोल्ड कपड़े पहनने और सिगरेट पीने के लिए जानी जाती थी। 50 और 60 के दशक में उनकी पहचान टॉम ब्वॉय बन गई। साल 1973 में तनुजा ने बंगाली डायरेक्टर शशधर मुखर्जी के सबसे छोटे बेटे शोमू मुखर्जी से शादी कर ली। हाल में तनुजा की सर्जरी हुई है, जिसके बाद वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गई हैं। डाटर्स डे के मौके पर कालोज और तनीषा ने मां तनुजा के साथ इंस्टा पर फोटो शेयर की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.