Move to Jagran APP

Sanjay Dutt को जन्मदिन और Prasthanam के टीजर रिलीज के दिन मिला क़ानूनी नोटिस

Happy Birthday Sanjay Dutt संजय दत्त आज (29 जुलाई) अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैंl फिल्म Prasthanam का टीजर जन्मदिन के अवसर पर रिलीज होने वाला हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Mon, 29 Jul 2019 11:21 AM (IST)Updated: Mon, 29 Jul 2019 11:22 AM (IST)
Sanjay Dutt को जन्मदिन और Prasthanam के टीजर रिलीज के दिन मिला क़ानूनी नोटिस
Sanjay Dutt को जन्मदिन और Prasthanam के टीजर रिलीज के दिन मिला क़ानूनी नोटिस

नई दिल्ली, मुंबईl Happy Birthday Sanjay Dutt: फिल्म अभिनेता संजय दत्त आज (29 जुलाई) को अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैंl ऐसे अवसर पर उनकी अगली फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam) का टीजर मुंबई में रिलीज किया जाना हैं लेकिन लगता है कि जन्मदिन और फिल्म के टीजर रिलीज का जश्न शुरू होने से पहले ही मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा हैंl

loksabha election banner

फिल्म निर्माण कंपनी शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड (Shemaroo Entertainment Ltd) ने संजय दत्त और फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म को हिंदी में रीमेक किए जाने को लेकर नोटिस जारी किया हैंl

 

View this post on Instagram

A legacy based on power, greed, love & human fallacies! #Prasthanam releasing on 20th September 2019 @sanjayduttsproductions #DevaKatta @m_koirala @apnabhidu @chunkypanday @amyradastur93 @alifazal9 @maanayata @sandy_bhargava @satyajeetdubey @nh_studioz #NarendraHirawat @prasthanamfilm @abhijitchawathe @nutcase19 @lovel.arora

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

शेमारू एंटरटेनमेंट के केतन मारू (Ketan Maru) ने इस बारे में एक पत्रकार को बताया, ‘जी, हमने संजय दत्त और फिल्म से जुड़े लोगों को 2010 में आई तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के रीमेक को लेकर कानूनी नोटिस जारी किया हैंl इसके पीछे कारण यह है कि इस फिल्म के राइट्स हमारे पास हैंl'

 

View this post on Instagram

May God bless you two with a lifetime of love and happiness! Happy Birthday my babies.

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

इस बारे में आगे बताते हुए केतन मारू ने कहा,’हम उनकी अवैध तरीके से बनाई गई रीमेक के विरोध में नहीं हैंl हम कोई कानूनी लड़ाई भी नहीं लड़ने जा रहेl हमारी कंपनी का समाज में एक स्थान हैंl हमारी कंपनी का रिकॉर्ड अच्छा हैंl हम बस इस मामले में न्याय चाहते हैंl जहां तक हम जानते है इस फिल्म के रीमेक का अधिकार मात्र हमारे पास हैंl’

यह भी पढ़ें: Shekhar Kapur बोले ‘भारत में मैं शरणार्थी की तरह, बुद्धिजीवी सांप की तरह’ Javed Akhtar ने ऐसे किया रिएक्ट

केतन मारू ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म को बनाने के राइट्स 2012 में खरीद लिए थेl हमने इस बात की जानकारी संजय दत्त को बहुत पहले ही दे दी थी लेकिन उन्होंने इस बात को नहीं माना और फिल्म बना दीl

 

View this post on Instagram

Picture perfect beginning of 2019! Happy New Year wishes to you all. #HappyNewYear2019

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

अब देखना है इस पर संजय दत्त और फिल्म के निर्माताओं का क्या कहना हैंl

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.