Move to Jagran APP

Happy Birthday Priyanka Chopra: ब्राउनी कहकर चिढ़ाते थे लोग, फिर इस सवाल का जवाब देकर बनीं Miss World

Happy Birthday Priyanka Chopra आज प्रियंका चोपड़ा 37 साल की हो गई हैं। प्रियंका ने अपने करियर में उन ऊंचाइयों को छुआ है जो हर किसी के बस की बात नहीं है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Thu, 18 Jul 2019 09:37 AM (IST)Updated: Thu, 18 Jul 2019 10:55 AM (IST)
Happy Birthday Priyanka Chopra: ब्राउनी कहकर चिढ़ाते थे लोग, फिर इस सवाल का जवाब देकर बनीं Miss World
Happy Birthday Priyanka Chopra: ब्राउनी कहकर चिढ़ाते थे लोग, फिर इस सवाल का जवाब देकर बनीं Miss World

नई दिल्ली, जेएनएन। आज बॉलीवुड और हॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का जन्मदिन है। प्रियंका भारत की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड, रिजनल सिनेमा, हॉलीवुड, सिंगिंग, फैशन में अपनी अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड की देसी गर्ल माने जाने वाली प्रियंका चोपड़ा को शुरुआत में अपने सांवले रंग की वजह से मुश्किले हुईं, लेकिन बाद में प्रियंका ने ऐसा किया जिस पूरी दुनिया सलाम करती है। जानते हैं प्रियंका चोपड़ा के जीवन से जु़ड़ी ऐसी ही कई खास बातें...

loksabha election banner

बरेली की रहने वाली प्रियंका एक आर्मी फैमिली से आती हैं। प्रियंका के पिता आर्मी में डॉक्टर थे। कहा जाता है कि अमेरिका के स्कूल में सांवले रंग की वजह से उन्हें 'ब्राउनी' कहकर बुलाया जाता था। रंगभेद टिप्पणी झेल चुकीं प्रियंका चोपड़ा शुरुआत में क्रिमिनल साइकोलॉजी पढ़ना चाहती थी, लेकिन बाद में उनका रुझान एक्टिंग की ओर बढ़ने लगा।

2000 में मिला मिस वर्ल्ड का खिताब
साल 2000 में 30 नवंबर के दिन भारत की 17 बरस की एक लड़की यानी प्रियंका चोपड़ा ने दुनिया में सबसे सुंदर होने का खिताब अपने नाम कर लिया था। लंदन के मिलेनियम डोम में हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल दौर में प्रियंका चोपड़ा से सवाल किया गया कि वह किस जीवित महिला को दुनिया की सबसे सफल महिला मानती हैं।

 

View this post on Instagram

Watchin' you watching me! @elleuk Editor in Chief: @farrahstorr Photographer: @marcinkempski Stylist: @jennedykennedy Creative direction: @misterthomasjames Words: @lenadecasparis Glam: @sarahtannomakeup, @petergrayhair, @pattieyankee

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

उन्होंने दीन दुखियों की सेवा करने वाली मदर टेरेसा को दुनिया की सबसे सफल महिला बताकर दुनिया की सबसे सुंदर महिला बनने का गौरव हासिल किया। मदर टेरेसा को दुनिया की सबसे सफल महिला बताकर प्रियंका ने यह खिताब जीता था। हालांकि प्रियंका ने सवाल का जवाब गलत दिया था, क्योंकि मदर टेरेसा का निधन 1997 में ही हो चुका था।

फिल्म जगत में एंट्री
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले ही प्रियंका चोपड़ा सिंगर दलेर मेहंदी के साथ एक गाने में काम कर चुकी थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक तमिल फिल्म से की थी। इस फिल्म का नाम है थमिज़हन। इस फिल्म में लीड किरदार एक्टर विजय ने निभाया था।

उसके बाद प्रियंका आगे बढ़ती गईं और साल 2003 में फिल्म 'द हीरो: स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से प्रियंका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे। अब वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें कई फिल्मों में निर्माता के तौर पर भी प्रियंका की हिस्सेदारी रही है।

 

View this post on Instagram

A night in Paris @dior 💃🏾

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

हॉलीवुड में भी किया कमाल
प्रियंका ने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया है, जो किसी अभिनेत्री के लिए काफी मुश्किल है। विदेशी सिनेमा की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने टीवी शो क्वॉंटिको और दो हॉलीवुड फिल्म बेवॉच और ए किड लाइक जाके में काम किया है।

हॉलीवुड सिंगर और एक्टर से की शादी
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी की है और उनकी शादी भी काफी चर्चा में रही थीं। प्रियंका और निक ने पिछले साल दिसंबर में जोधपुर के उमैद भवन में शादी की थी।  

 

View this post on Instagram

Over the past few months, I’ve been using the @obagimedical Vitamin C skin care line and it’s made a world of difference… the products have the purest form of Vitamin C and my skin looks and feels so good. I love working with this team because we share the same values. I choose Obagi not only because they have such great products but also because they are the first professional skin care brand to conduct research on all skin tones, including mine and yours! They understand and appreciate that our beauty lies in our differences. For regular updates on #SKINCLUSION and also a chance to win my awesome Obagi #SkinCareRegimen, follow @obagimedical and @obagiclinical. A special thank you to everyone who has used #SKINCLUSION to support diversity and inclusion. Please keep those posts coming to spark a donation from @obagimedical to @icdo.at and #ProjectImplicit. It’s up to all of us to be conscious, to be fearless and to be beautiful! #SafeGuardingDiversity #ICDO

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.