Move to Jagran APP

Priyanka Chopra Birthday: फिल्मों से लेकर रियल एस्टेट तक, जानें- कैसे होती है एक्ट्रेस की करोड़ों की कमाई

Happy Birthday Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा एक सफल एक्ट्रेस के साथ एक मॉडल प्रोड्यूसर बिजनेसपर्सन भी हैं जो फिल्मों के साथ कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी जुड़ी हुई हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sat, 18 Jul 2020 08:08 AM (IST)Updated: Sat, 18 Jul 2020 10:37 AM (IST)
Priyanka Chopra Birthday: फिल्मों से लेकर रियल एस्टेट तक, जानें- कैसे होती है एक्ट्रेस की करोड़ों की कमाई
Priyanka Chopra Birthday: फिल्मों से लेकर रियल एस्टेट तक, जानें- कैसे होती है एक्ट्रेस की करोड़ों की कमाई

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अब इंटरनेशनल स्टार का टैग हासिल कर लिया है और अब भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक्ट्रेस की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। भले ही प्रियंका चोपड़ा कुछ सालों से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में नहीं कर रही हों, लेकिन वो भारतीय और इंटरनेशनल मीडिया में हमेशा छाई रहती हैं। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस कई प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ी हुई हैं और उनसे काफी अच्छी अर्निंग भी कर रही हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर जानते हैं कि एक्ट्रेस को फिल्मों के अलावा किन-किन सोर्स से इनकम होती है...

loksabha election banner

कितनी है संपत्ति

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ है 16 मिलियन डॉलर यानी 119 करोड़ रुपये। वहीं, कई रिपोर्ट्स में तो कहा गया है कि उनकी नेटवर्थ 20 से 25 मिलयन डॉलर है यानी 180 करोड़ रुपये से भी ज्यादा। एक्ट्रेस ने सबसे पहले 2000 में मिस इंडिया कॉमिटिशन जीतकर अपनी खास पहचान बनाई थी और उस वक्त उन्हें 1 लाख डॉलर इनाम में मिले थे।

 

View this post on Instagram

Happy Birthday MamaJ ! Thank your for your constant grace and generosity. I’m So glad you are here and we can celebrate you today together. Love you so much. 😘 @mamadjonas ❤️ @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

वैसे तो प्रियंका चोपड़ा एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहती थीं, मिस इंडिया बनने के बाद वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ गईं। साल 2002 में तमिल मूवी Thamizhan में डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस पहली बार बॉलीवुड फिल्म हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाय में नजर आईं। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में के कई हिट फिल्में कीं। फिल्मों के साथ साथ उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया, जिसमें फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी शामिल है। इस शो को होस्ट करने के लिए एक्ट्रेस को करीब .8 करोड़ रुपये हर एपिसोड के दिए गए थे।

 

View this post on Instagram

Expectation vs. Reality 📸- @divya_jyoti

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

मॉडलिंग के जरिए इनकम

एक्ट्रेस फिल्म, शो होस्ट करने के साथ मॉडलिंग से भी अच्छा पैसा कमाती हैं। 2013 में Guess ने एक्ट्रेस को एक साल के कॉन्ट्रेक्ट के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये दिए थे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने भारत में ही नहीं कई इंटरनेशनस प्रोजेक्ट में काम किया है, जो उनकी मोटी इनकम का जरिया है, जिसमें फिल्में और टीवी शो आदि शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

A 24hr whirlwind trip to Mumbai for the 15th edition of the @blenderspridefashiontour Good thing I got to play dress up.. 😬😄 Great show guys! It always is with you.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

फिल्मों और मॉडलिंग के अलावा ऐसे होती है कमाई

एक्ट्रेस की फिल्मों के अलावा कई अन्य तरीकों से भी अच्छी इनकम है। एक्ट्रेस कई ब्रांड से जुड़ी हुई हैं, जिनसे वो करोड़ो रुपये चार्ज करती हैं, जिनमें नोकिया, पेप्सी, गार्नियर, सनसिल्क, निकॉन आदि शामिल हैं। साथ ही एक्ट्रेस खुद अपना प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबेल पिक्चर्स भी चलाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने रियल एस्टेट फील्ड में न्यूयॉर्क में इंवेस्ट किया हुआ है। वहीं, एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.