Move to Jagran APP

Happy Birthday Kimi Katkar : आपको याद हैं अमिताभ बच्चन की 'जुमा-चुमा गर्ल'? जानिए कहां हैं आजकल

Happy Birthday Kimi Katkar 11 दिसंबर 1965 को जन्मीं किमी काटकर का करियर बहुत ही छोटा रहा है लेकिन उन्होंने जिस तरह की फिल्में की हैं वो उस समय के लिहाज से काफी बिंदास थीं।

By Vineet SharanEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 07:55 AM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 08:55 AM (IST)
Happy Birthday Kimi Katkar : आपको याद हैं अमिताभ बच्चन की 'जुमा-चुमा गर्ल'? जानिए कहां हैं आजकल
Happy Birthday Kimi Katkar : आपको याद हैं अमिताभ बच्चन की 'जुमा-चुमा गर्ल'? जानिए कहां हैं आजकल

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Kimi Katkar : कई अभिनेत्रियों ने वर्षों तक बॉलीवुड में राज किया, लेकिन फिर अचानक गुमनामी में खो गईं। किमी काटकर उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं। 1985 में 'पत्थर दिल' फिल्म से किमी ने सहायक अभिनेत्री के रूप में करियर शुरू किया। 1985 में ही किमी 'टार्ज़न' में नजर आयीं। उस फिल्म में कई बोल्ड दृश्यों के लिए किमी काटकर को आज भी याद की जाती हैं। इसके बाद किमी  'ज़ुल्म की हुकुमत' 'वर्दी', 'दरिया दिल', 'मर्द की जुबां', 'मेरा दिल', 'गैर कानूनी' 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'शेरदिल' जैसी फिल्मों में वो नज़र आयीं। किमी काटकर 80 और 90 के दशक की बोल्ड हीरोइनों में से एक थीं। किमी टार्जन गर्ल के नाम से भी फेमस हैं।

loksabha election banner

हम में बनीं अमिताभ बच्चन की हिरोइन

1991 में हम फिल्म में किमी काटकर अमिताभ बच्चन की हिरोइन का किरदार निभाया। इस फिल्म का एक बेहद हिट गाना 'जुम्मा... चुम्मा दे दे' अमिताभ और किमी पर फिल्माया गया था। हम के बाद किमी काटकर तीन, चार फिल्मों में दिखाई दीं और फिर गायब हो गयीं। कहते हैं कि हम की कामयाबी के बाद किमी अपने करियर में आगे जा सकती थीं लेकिन उन्होंने सोच समझकर फिल्में साइन करनी शुरू कर दी थीं।

 

View this post on Instagram

#amitabhbachchan #kimikatkar

A post shared by 💟 🇰🇼 Kuwait 💟 (@miss.bollywoodq8) on

बिंदास अभिनेत्री

11 दिसंबर 1965 को जन्मीं किमी काटकर का करियर बहुत ही छोटा रहा है लेकिन उन्होंने जिस तरह की फिल्में  की हैं, उस समय के लिहाज से वे फिल्में काफी बिंदास थीं। किमी की खूबसूरती के बहुत चर्चे हुआ करते। उनकी आख़िरी फिल्म 'हमला' थी जो 1992 में आई थी। 

 

View this post on Instagram

#KimiKatkar #HemantBirje #BollywoodFlashback

A post shared by Bollywood Memories (@memories_of_bollywood) on

ऑस्ट्रेलिया में बस गईं और फिर लौटीं भारत

फोटोग्राफर और एड प्रोड्यूसर शांतनु श्योरे से शादी करने के बाद किमा काटकर ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गयीं। वर्तमान में वह पुणे में अपने पति और इकलौते बेटे के साथ रहती हैं। वह मुंबई भी आती जाती रहती हैं। किमी कभी-कभी बॉलीवुड में होने वाले इवेंट में नजर आ जाती हैं।

 

View this post on Instagram

Then& Now ! Old colleague whom its always a pleasure to catch up with! #kimikatkar #girlfriends #smile #happytomeet

A post shared by PoonamDhillon (@poonam_dhillon_) on

 

View this post on Instagram

Kimi Katkar. Born in 1965, kimi Katkar worked in Bollywood during the late ‘80s and early 90s’ . At age 20, she made her acting debut in Patthar Dil as a suporting actress. In the same year, she starred lead opposite Hement Birje. Thanks to the film’s popularity,kimi is best remembered as the Tarzan girl. Katkar married a commercial photographer and advertising film producer Shantanu Sheorey. She has one son, Siddhanth. She stays in Melbourne, Australia and has also been living in Aundh, a suburb in Pune, Maharashtra. #kimikatkar

A post shared by FILMSZILLA (@filmszilla) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.