Move to Jagran APP

Ganesh Puja 2020: सोनाली बेंद्रे, एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, भूमि पेडनेकर ने ऐसे मनाया गणेशोत्सव, देखें तस्वीरें

Ganesh Puja 2020 अमिताभ बच्चन प्रियंका चोपड़ा राजकुमार राव कंगना रनोट वरुण धवन सोनाली बेंद्रे एकता कपूर सनी लियोनी हेमा मालिनी जैसे सेलेब्स ने बधाई दी हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 23 Aug 2020 05:55 PM (IST)Updated: Sun, 23 Aug 2020 05:56 PM (IST)
Ganesh Puja 2020: सोनाली बेंद्रे, एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, भूमि पेडनेकर ने ऐसे मनाया गणेशोत्सव, देखें तस्वीरें
Ganesh Puja 2020: सोनाली बेंद्रे, एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, भूमि पेडनेकर ने ऐसे मनाया गणेशोत्सव, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गणेश चतुर्थी 2020 पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी और शांति की कामना की। हालांकि COVID-19 महामारी के कारण इस साल गणेश उत्सव ज्यादा धूमधाम और भव्यता के साथ नहीं मनाया जा रहा लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई हैl अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, कंगना रनोट, वरुण धवन, सोनाली बेंद्रे, एकता कपूर, दिव्या दत्ता, सनी लियोनी, हेमा मालिनी, अंकिता लोखंडे जैसे सेलेब्स ने लोगों को बधाई दी है।

loksabha election banner

सभी ने भगवान गणेश के आगमन के साथ उत्साह और शांति के लिए प्रार्थना की, सभी ने सर्वशक्तिमान से चीजों को सामान्य करने का अनुरोध किया। भगवान गणेश की मूर्ति की तस्वीरें कई कलाकारों ने शेयर कीl इनमें सोनाली बेंद्रे, राजकुमार राव, एकता कपूर और तमन्ना भाटिया शामिल हैl कुछ ने घर में बनी गणेश मूर्ति की भी फोटो शेयर की है।

 

View this post on Instagram

This year more than ever, with the arrival of Bappa, I hope for new beginnings for everyone! I’m going to miss all the visits from friends & family at home for Bappa’s Darshan. But, I know we’ll find a way to adapt to the current situation yet still retain the true essence of Ganesh Chaturthi. #HappyGaneshChaturthi गणेश चतुर्थी च्या हार्दिक शुभेच्छा गणपती बाप्पा मोरया 🙌🏼

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

इस बीच कुछ सेलेब्स ने इस मौके पर अपनी इच्छाओं को भी दर्शाया है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कलाकारों को पर्यावरण को साफ रखने के लिए लोगों से पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमा को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते देखा गया। यह 10 दिनों तक चलने वाला त्योहार 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ और अनंत चतुर्थी पर समाप्त होगाl इसमें मूर्ति को पानी में विसर्जित किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

Happy Ganesh Chaturthi everyone! 🙏🏻❤️ May the Lord bring to us new beginnings and new forms of happiness. May he give everyone universal peace...may the sick get healthy, may the hungry get fed... May everyone feel a sense of joy. May you begin a whole new era. #ganpatibappamorya 🙏🏻

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

यह त्योहार मुख्य रूप से पूरे देश में मनाया जाता है। इसके पहले बॉलीवुड में कई कलाकारों ने अपने घर में गणपति की मूर्ति बिठाई हैl इसमें संजय दत्त, मानुषी छिल्लर, अर्पिता खान शर्मा, अलविरा खान अग्निहोत्री जैसे कलाकार शामिल हैl 

 

View this post on Instagram

We missed being together,but we still felt most connected ever ✨ Ganapati Bappa Morya

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar) on

वहीं हाल ही में करीना कपूर ने बेटे तैमूर अली खान द्वारा बनाई गई मूर्ति की भी फोटो शेयर की थीl वहीं सोहा खेमू ने भी बेटी इनाया खेमू द्वारा बनाए चित्र की फोटो शेयर की थींl कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी बनाई पेंटिंग की फोटो भी शेयर की हैl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.