Move to Jagran APP

Forbes 2019: ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, एक साल की इनकम जान रह जाएंगे हैरान

Forbes 2019 हाल ही में फोर्ब्स की लिस्ट सामने आई है जिसमें इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलिब्रिटीज़ के नाम हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस के बीच जोरदार मुकाबला है।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 08:00 AM (IST)Updated: Sun, 22 Dec 2019 12:22 PM (IST)
Forbes 2019: ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, एक साल की इनकम जान रह जाएंगे हैरान
Forbes 2019: ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, एक साल की इनकम जान रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली, जेएनएन। फोर्ब्स इंडिया द्वारा 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट रिलीज़ कर दी गई है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के अलावा कई एक्ट्रेसेज़ के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस को कमाई के अलावा उनके फेम और पब्लिक अपियरेंस के आधार पर स्थान दिया गया है। आइए जानते हैं सालाना औसत कमाई के अनुसार किस एक्ट्रेस ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

loksabha election banner

आलिया भट्ट- गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं। आलिया की सालाना औसत कमाई 54.21 करोड़ रुपये है। फोर्ब्स की लिस्ट में भले ही आलिया ने 8वां स्थान हासिल किया हो मगर एक्ट्रेस के मुकाबले वो सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस हैं।

 

View this post on Instagram

there it is..💡 #filmfareglamourandstyleawards

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

दीपिका पादुकोण- जल्द ही फिल्म छपाक में नज़र आने वाली दीपिका पादुकोण ने इस लिस्ट में 10वे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। दीपिका पादुकोण की इस साल कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, शायद यही कारण है कि पिछले साल चौथे नंबर से गिरकर वो 10वे स्थान पर आ चुकी हैं। इनकी एवरेज इनकम 43 करोड़ रुपये दर्शाई गई है।

 

View this post on Instagram

Why put it on if you’re not going to strut-Christine Baranski...😎

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अनुष्का शर्मा- पिछले साल इस लिस्ट के 16वे नंबर पर रहने वाली अनुष्का शर्मा पिछड़ते हुए इस साल 21वे नंबर पर हैं। 2018 में आई फिल्म ज़ीरो के बाद से ही अनुष्का किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इस साल पर्दे पर उनकी नामोजूदगी के बावजूद उनकी एवरेज इनकम 28.67 करोड़ रुपये है।

 

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

कटरीना कैफ- भारत फिल्म एक्ट्रेस कटरीना कैफ इस लिस्ट में 23वे नंबर पर हैं। कटरीना की इस साल औसत कमाई 23.64 करोड़ रुपये है।

 

View this post on Instagram

🌻 @reebokindia #SoleFury #SplitFromThePack

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल फोर्ब्स की लिस्ट में 49वां स्थान हासिल किया था। इस साल प्रियंका ने फिल्म द स्काई इज़ पिंक से अपना बॉलीवुड कमबैक किया है। प्रियंका की कमाई में इस साल काफी बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण वो 49 से सीधे 14वे नंबर पर आ गई हैं। इस साल प्रियंका की एवरेज इनकम 23.4 करोड़ रुपये थी। 

 

View this post on Instagram

Staying golden @voguemagazine

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इन टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस के बाद  जैकलीन ने 9.5 करोड़ रुपये के साथ 32वां, श्रद्धा कपूर ने 8.33 करोड़ एवरेज इनकम के साथ 28वां, कृति सनोन ने 8.09 करोड़ रुपये के साथ, परिणीती चोपड़ा ने 41वां और सोनम कपूर ने 42वां स्थान में अपनी जगह बनाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.