Move to Jagran APP

Firoz Nadiadwala Summoned By NCB: निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया समन, पत्नी से भी की पूछताछ

Firoz Nadiadwala Summoned By NCB फिरोज नाडियाडवाला ने कई हिंदी फिल्मों का निर्माण किया हैl इनमें फिर हेरा फेरी आवारा पागल दीवाना वेलकम फुल एंड फाइनल जैसी फिल्में शामिल हैl फिरोज नाडियाडवाला बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 08 Nov 2020 04:38 PM (IST)Updated: Sun, 08 Nov 2020 04:38 PM (IST)
Firoz Nadiadwala Summoned By NCB: निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया समन, पत्नी से भी की पूछताछ
फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर की मुंबई में तलाशी ली गई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर पर मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का रविवार को छापा पड़ा हैl नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिरोज नाडियाडवाला को ड्रग्स मामले में समन भी किया हैl वही उनकी पत्नी से भी पूछताछ की गई हैl हालिया रिपोर्ट के अनुसार फिरोज नाडियाडवाला के घर की मुंबई में तलाशी ली गई हैl उनके घर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स मिलने की बात भी कहीं जा रही हैl

loksabha election banner

वही एएनआई में छपी रिपोर्ट के अनुसार, 'एजेंसी ने मलाड, अंधेरी, लोखंडवाला, खारघर और कोपरखैराने में आज एक साथ छापा मारा हैl' फिरोज नाडियाडवाला ने कई हिंदी फिल्मों का निर्माण किया हैl इनमें फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, वेलकम, फुल एंड फाइनल जैसी फिल्में शामिल हैl वही एनडीपीएस कोर्ट ने दीपिका पादुकोण की एक्स मैनेजर करिश्मा प्रकाश की एंटीसिपेटरी बेल मामले को 10 नवंबर तक टाल दिया हैl 

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच चल रही है और लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले पर आक्रामक बना हुआ हैl इसने कई कलाकारों को बुलाकर पूछताछ की हैl इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैl सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थेl

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

PRODUCER FIROZ NADIADWALA JAILED FOR NONPAYMENT OF TAX The Bollywood high-profile film producer who has produced movies such as Welcome and Hera Pheri has been booked under the Income Tax Act for not paying Rs 8.56 Lakh as TDS for the fiscal year 2009-2010. The producer has been sentenced to 3 month of rigorous imprisonment. Although the exact reason for non-payment wasn’t clear, on being contacted the producer refused to comment or give any explanation. His next movie will be based on the call center scam of Mira Road. @firoznadiadwala #bollywood #firoznadiadwala #producer

A post shared by Indian Film History (@indianfilmhistory_official) on

इसके बाद मामले में सीबीआई जांच की गई और ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद NCB ने मामले की छानबीन शुरू की हैl एनसीबी इस मामले में अब तक अर्जुन रामपाल के होनेवाले साले को भी गिरफ्तार कर चुकी हैंl खास बात यह है कि जेल से बेल मिलने पर एक बार फिर उसे एनसीबी ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया हैंl 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Mumbai: In a recent development in the Narcotics Control Bureau’s (NCB) Bollywood drug probe, the central agency raided the residence of leading Bollywood producer Firoz Nadiadwala. According to India Today sources, NCB officials recovered some amount of drugs at the residence of the producer, who was not present at his home during the raid. He resides in upscale western suburbs of Mumbai. Firoz Nadiadwala’s wife was questioned by the NCB officials at their office on Sunday, while the Welcome producer will soon be called for questioning. His name had cropped up in interrogation of some of the detained suspects, India Today reported. The NCB officials had conducted four raids in multiple areas of Mumbai on Saturday evening, and recovered marijuana and MD in commercial quantity. During these raids, four people were detained. They are currently being questioned at the NCB office in Mumbai, the report added. #FIROZNADIADWALA #Drugscase #marijuana #Bollywood #odishabytes

A post shared by Odisha Bytes (@odishabytes) on

सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती भी 20 दिनों से अधिक समय तक जेल में रही हैंl वहीं उनके भाई शोविक को अभी तक जमानत नहीं मिली हैंl शोविक पर ड्रग्स लेने के अलावा सप्लाई करने के भी आरोप हैl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.