Move to Jagran APP

फिल्म 'पानीपत' के लिए और बुरी खबर, अब मध्य प्रदेश सरकार एक्शन करने के मूड में!

Film Panipat The Great Betrayal Controversy फिल्म पानीपत 1761 में मराठा साम्राज्य और अफगान राजा अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ी गई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 12 Dec 2019 07:28 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 11:32 PM (IST)
फिल्म 'पानीपत' के लिए और बुरी खबर, अब मध्य प्रदेश सरकार एक्शन करने के मूड में!
फिल्म 'पानीपत' के लिए और बुरी खबर, अब मध्य प्रदेश सरकार एक्शन करने के मूड में!

नई दिल्ली, जेएनएनl राजस्थान के बाद अब कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश सरकार जाट समुदाय पर की मांग पर फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत: द ग्रेट बिट्रेअल' को प्रतिबंधित करने की मांग पर कार्रवाई करने का मन बना रही है। राज्य के कानूनी मामलों के मंत्री पीसी शर्मा ने गुरुवार को कहा कि जाट समुदाय के सदस्यों ने फिल्म पानीपत पर आपत्ति जताई है और सरकार इस मुद्दे पर जाट समुदाय का समर्थन करती है और इसपर आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को जाट समुदाय की मांग से अवगत करा दिया गया है।

loksabha election banner

पीसी शर्मा ने कहा, 'हमें 'पानीपत' फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने की शिकायत जाट समुदाय से मिली है। मैं जाट समुदाय के साथ हूं। हमने आगे के निर्देशों के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को शिकायत भेज दी है।' सरकार द्वारा संभावित कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, 'हम जाट समुदाय के सदस्यों की मांगों पर उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।'

 

View this post on Instagram

Of Selfless Courage, Forgotten Sacrifices, Unshakable Determination and More.. #PANIPAT In Cinemas! Har Har Mahadev 🔥 Book your tickets here: Link in bio @duttsanjay @kritisanon #AshutoshGowariker @sunita.gowariker @rohit.shelatkar @sarkarshibasish @agppl @visionworldfilm @reliance.entertainment @zeemusiccompany

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

बुधवार को जाट महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री पीसी शर्मा से मिला और राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि फिल्म में भरतपुर के राजा महाराजा सूरजमल के कैरेक्टर को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है और तथ्यों के साथ छेड़-छाड़ की गई हैं।

 

View this post on Instagram

Watch the making of #MannMeinShiva from #Panipat! A union of Lord Shiva, Chhatrapati Shivaji Maharaj & Sadashiv Rao Bhau. 🙏 @duttsanjay @kritisanon #AshutoshGowariker #JavedAkhtar @ajayatulofficial #KunalGanjawala #RajuKhan @sunita.gowariker @rohit.shelatkar @sarkarshibasish @agppl @visionworldfilm @reliance.entertainment @zeemusiccompany

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

जाट समुदाय के सदस्यों से मुलाकात के बाद पीसी शर्मा ने यह भी कहा, 'महाराजा सूरजमल जाट समुदाय के नायक और गौरव थे। ऐतिहासिक फिल्मों के निर्माताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी फिल्में बनाते समय सच्चाई से कोई छेड़छाड़ न हो।'

लगभग दो साल पहले संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म `पद्मावत’ में राजपूत रानी पद्मावती के सीन को लेकर मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने का निर्देश दिया था।

 

View this post on Instagram

Get a glimpse of the #MannMeinShiva song launch event with all its grandness! @duttsanjay @kritisanon #AshutoshGowariker #JavedAkhtar @ajayatulofficial #KunalGanjawala #RajuKhan @sunita.gowariker @rohit.shelatkar @sarkarshibasish @agppl @visionworldfilm @reliance.entertainment @zeemusiccompany

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

फिल्म पानीपत पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई हैंl यह फिल्म 1761 में मराठा साम्राज्य और अफगान राजा अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ी गई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है। अर्जुन कपूर मराठा सेना के कमांडर सदाशिव राव भाऊ की भूमिका में हैंl जबकि संजय दत्त फिल्म में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका निभाते नजर आएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.