मुंबईl फिल्म अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में सलमान खान भारत की स्वतंत्रता के साथ उनकी कहानी भी इस फिल्म में दर्शाएंगेl फिल्म का ट्रेलर आज जारी किया गया l
फिल्म का ट्रेलर देखने के दौरान सूत्रों से हुई बातचीत से इस बात का पता चला कि फिल्म में 70 वर्षों की भारत यानि सलमान खान की यात्रा के दौरान विश्व कप क्रिकेट में वेस्टइंडीज को हराने की कहानी भी बताई जाएगीl गौरतलब है कि सन् 1983 में कपिल देव की अगवानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरी बार विश्वकप जीतने से रोक दिया थाl इस विषय पर कबीर खान रणवीर सिंह को लेकर एक फिल्म भी बना रहे हैं, जिसका नाम 83 रखा गया हैl
फिल्म भारत में उस विश्व कप विजय का भी जिक्र होगा l इतना ही नहीं इस मौके पर सूत्रों ने यह भी बताया कि फिल्म में भारत के वैश्विकीकरण के लिए दरवाजे खोलने की गाथा को भी दर्शाया जाएगाl सलमान खान की फिल्म में यह भी दर्शाया जाएगा कि किस प्रकार भारत की अलग-अलग परिस्थितियों के कारण उनके जीवन में भी उतार चढ़ाव आयाl
इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की अहम भूमिका हैl इन दोनों के अलावा तब्बू और दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएँगीl इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया हैl यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही हैl फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान को अलग अलग लुक्स में देखा जा सकता हैl
यह भी पढ़े: Bharat Trailer हुआ जारी, मैडम कटरीना के साथ सलमान खान चौंकाने आ गए हैं
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।