Move to Jagran APP

Adah Sharma On Film Industry: कलाकारों के लिए इंडस्ट्री में जगह बना पाना आसान नहीं: अदा शर्मा

Adah Sharma On Film Industry अच्छे प्रस्ताव न मिलने के कारण साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के बाद अदा शर्मा ने दक्षिण भारतीय सिनेमा का रुख किया और लगभग तीन वर्ष तक हिंदी सिनेमा से दूर तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती रहीं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 08:59 PM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 08:59 PM (IST)
Adah Sharma On Film Industry: कलाकारों के लिए इंडस्ट्री में जगह बना पाना आसान नहीं: अदा शर्मा
अदा शर्मा ‘कमांडो’ सीरीज की अगली कड़ी ‘कमांडो-4’ की तैयारी कर रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कई बार पदार्पण करने के बाद भी कलाकारों के लिए इंडस्ट्री में जगह बना पाना आसान नहीं होता। साल 2008 में फिल्म ‘1920’ से हिंदी सिनेमा में पदार्पण करने वाली अदा शर्मा का अनुभव भी कुछ ऐसा ही रहा। अच्छे प्रस्ताव न मिलने के कारण साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के बाद अदा ने दक्षिण भारतीय सिनेमा का रुख किया और लगभग तीन वर्ष तक हिंदी सिनेमा से दूर तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती रहीं।

loksabha election banner

अदा बताती हैं, ‘मुझे ‘हंसी तो फंसी’ की शूटिंग के आखिरी दिन तेलुगु फिल्म ‘हार्ट अटैक’ का प्रस्ताव मिला। यह फिल्म खत्म करने के बाद मुझे पता नहीं था कि हिंदी फिल्मों में काम पाने के लिए कहां जाऊं, किससे मिलूं? इधर तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए मुझे लगातार ऑफर मिल रहे थे। उस समय मैंने उन्हें स्वीकार करना ही उचित समझा। इस तरह तीन साल निकल गए। उसके बाद मुझे ‘कमांडो-2’ का प्रस्ताव मिला। इस फिल्म से मेरे जीवन में बड़ा बदलाव आया।' 

View this post on Instagram

Your PhoolWaali is here to fool 🌸 you ... #100YearsOfAdahSharma from #1920to2020 . . . Shot by @rachitvoraphotography Styled by @juhi.ali Hair @tanzz__1910_ Wearing @siddhartha_bansal @graziajewel @rc_jewellery @kohar_jewellery

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

इस बारे में बताते हुए अदा शर्मा कहती है, 'यह पहली फिल्म थी जिसमें मुझे हिंदी सिनेमा में एक कॉमर्शियल अभिनेत्री के तौर पर काम करने का मौका मिला। एक्शन फिल्मों में अक्सर अभिनेत्रियों को रोमांस या नाच-गाना करने का काम मिलता था, लेकिन इस फिल्म में मुझे हीरो के बराबर एक्शन और स्टंट करने का मौका मिला। इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में मेरे प्रति निर्माता और निर्देशकों के नजरिए में भी काफी बदलाव आया। इसके बाद लोगों को विश्वास हो गया कि अदा हर तरह के किरदार निभा सकती है।’

View this post on Instagram

What rhymes with Blue Hair? #100yearsofAdahSharma . . I didn't find a song that has blue hair so we took @yoyohoneysingh 's blue eyes 🧿😁 . . 📸@rachitvoraphotography 👗@juhi.ali 🦰@tanzz__1910_

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

अब अदा ‘कमांडो’ सीरीज की अगली कड़ी ‘कमांडो-4’ की तैयारी कर रही हैं। आगामी दिनों में वे अबीर सेनगुप्ता निर्देशित फिल्म ‘मैन टू मैन’ में पुरुष किरदार निभाती नजर आएंगी। अदा शर्मा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.