Move to Jagran APP

जानें क्यों फिल्म एक्टर इरफान ने अपने नाम से हटा लिया था सरनेम 'खान'

Irrfan dropped surname Khan from his name इरफान ने कहा था कि उन्होंने अपना सरनेम खान इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह चाहते थे कि लोग उन्हें काम से पहचानेl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 01 May 2020 02:54 PM (IST)Updated: Fri, 01 May 2020 06:32 PM (IST)
जानें क्यों फिल्म एक्टर इरफान ने अपने नाम से हटा लिया था सरनेम 'खान'

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता इरफान ने अपना सरनेम 'खान' लगाना छोड़ दिया था, क्योंकि वह चाहते थे कि उन्हें उनके काम के लिए जाना जाए न कि उनके वंश, या धर्म से। बॉलीवुड में खान सरनेम का बोलबाला हैंl इसके चलते भाई-भतीजावाद को भी बढ़ावा मिलता हैl

loksabha election banner

खान उपनाम के चलते कई कलाकारों को बॉलीवुड में काम मिलाl इनमें सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान जैसे नाम भी शामिल हैl इसके खिलाफ खड़े हुए इरफान खान। इरफान अलग विचारों के व्यक्ति थे। 2016 में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में इरफान ने कहा था कि उन्होंने अपना सरनेम इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह चाहते थे कि वह अपने काम से पहचाने जाए न कि अपने धर्म या वंश से। जबकि बॉलीवुड में खानों का बोलबाला हैंl

 

View this post on Instagram

Thank you Alec, means a lot! #Repost @iamabfalecbaldwin ・・・ A film you MUST see this summer! Just saw a preview of #Puzzle which opens this Friday in NY & LA. There is magic in this one - the writing, performances, cinematography, and score work together beautifully. Marc Turtletaub has made a wonderfully subtle film and Kelly Macdonald and Irfan Khan deserve serious recognition for their work here

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

अपने नाम से 'खान' सरनेम हटाने के बारे में बात करते हुए इरफ़ान नें कहा था, 'जब भी मैं अपने होमटाउन जाता हूंl तो मैं अब भी लोगों को इस बात पर चर्चा करते हुए देखता हूं कि हमारे पूर्वजों ने क्या किया हैं, वह कैसे किया और उन्हें इस बात पर बहुत गर्व है। वे अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझते हैं। मुझे दुख होता है। मुझे लगता है कि इसका क्या पॉइंट है।' 

 

View this post on Instagram

Yogi aur Jaya ko pyaar dene ke liye dhanyawad 🙏👍

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

इरफ़ान ने आगे कहा था, 'यह एक बहुत ही सोच समझकर लिया गया निर्णय था। एक समय में मैं समझ गया था कि हम ही हैं ... जो हमारी पसंद के जीवन की कहानी लिखते है। इसका मेरी पृष्ठभूमि और वंश से कोई लेना-देना नहीं हैl मेरा काम ही हैं जो मुझे आगे बढ़ने में मदद करेंगे। मैंने अपने जीवन की कहानी खुद लिखी हैं।' इरफ़ान ने यह भी कहा, 'मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि मैं जो कर रहा हूंl मुझे उसके लिए जाना जाना चाहिए, न कि मेरी पृष्ठभूमि या जाति या धर्म के लिए। ये मेरी निजी चीजें हैं और उन्हें मुझ तक ही रहना चाहिए। यह जनता के लिए नहीं है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.