Move to Jagran APP

Divya Bharti Death Anniversary: शानदार था दिव्या भारती का फिल्मी करियर, करोड़ों दिलों की थीं धड़कन

5 अप्रैल 1993 को अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत हो गई थी जो 28 बाद भी रहस्य बनी हुई है। एक्ट्रेस दिव्या भारती ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में कम वक्त में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी।

By Nitin YadavEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 01:16 PM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 01:16 PM (IST)
Divya Bharti Death Anniversary: शानदार था दिव्या भारती का फिल्मी करियर, करोड़ों दिलों की थीं धड़कन
Divya Bharti death remains a mystery after twentyeight years. photo source @file

नई दिल्ली, जेएनएन। अपने वक्त की मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है। दिव्या भारती ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में काफी कम वक्त में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी, जिसके कारण उनके फैंस को आज भी लगाता है कि उनके मौत एक्सिडेंट नही थी। लेकिन उनकी मौत 28 साल बाद भी एक रहस्य बनी हुई है।

loksabha election banner

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस दिन उनकी मौत हुई यानी 5 अप्रैल साल 1993 को दिव्या भारती को फेमस फैशन डिजाइनर का फोन आया और वो उनसे मिलने के लिए उनके अपार्टमेंट पहुंची थी।  करीब रात 10 बजे एक्ट्रेस, फैशन डिजाइनर और उनके पति तीनों मिलकर ड्रिंक कर रहे थे। तभी दिव्या भारती अपने घर की बालकोनी में जाकर बैठ गई, जहां से उनका संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिर गईं। इसके बाद उन्हें कूपर हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 

एक्सिडेंट थी मौत

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट अनुसार दिव्या के पिता ने इंडिया टुडे से बात चीत के दौरान बताया कि ‘दिव्या की मौत पर आत्महत्या या हत्या कोई सवाल नहीं था। पर हां, उसने थोड़ी ड्रिंक कर ली थी। लेकिन आप आधे घंटे में कितना पी सकते हैं? और वो उदास भी नहीं थी। ये एक एक्सीडेंट था, वो बालकोनी के सिरे पर जाकर बैठी गई और उसने अपना संतुलन खो दिया, जिससे नीचे गिर गई। लेकिन अफसोस की बात है कि उसके फ्लैट के अलावा सभी के फ्लैटों पर ग्रिल लगी हुई थी।'

वहीं उन्होंने आगे बताया कि 'दिव्या के फ्लैट के नीचे कारें पार्क होती थी लेकिन उस रात एक भी कार पार्क नहीं थी और वो सीधे जीमन पर आकर गिरी। मैं चौंक गया और अपने होश खो बैठा था। लेकिन आपको सच्चाई का सामना करना होगा।’ साथ ही बता दें कि पुलिस ने भी इस मामले को एक्सिडेंट बता कर फाइनल बंद कर दी।

फिल्मी करियर

दिव्या भारती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 1990 में तेलुगु फिल्म ‘बोबिली राजा’ से की थी। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही, उन्हें इस फिल्म में सॉन्ग ‘सात समंदर’ के लिए काफी सरहाना मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘दीवाना’, ‘शोला और शबनम’, ‘दिल का क्या कसूर’, ‘जुड़वा’, ‘रंग’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। बता दें कि दिव्या भारती ने अपने दौर के सभी सुपरस्टार के साथ काम किया था। वो एक उभरता हुआ सितारा थीं, जो मात्र 19 वर्ष की आयु में करोड़ो दिलों की धड़कन बन गईं थीं।  

गुपचुप की शादी

कई मीडिया रिपोर्ट में अक्सर दावा किया जाता है कि एक्ट्रेस दिव्या भारती ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी रचा ली थी। 

मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में

बता दें कि दिव्या भारती की मौत के बाद उनकी दो फिल्में ‘रंग’ और ‘शतरंज’ रिलीज हुई। जो उनके फैंस को काफी पसंद आई थी। वहीं रंग फिल्म के सॉन्ग लोग आज भी गुनगुते हुए मिल जाते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.