Move to Jagran APP

परिणीता वाले प्रदीप सरकार का चौंकाने वाला बयान, कहां पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन न हो

प्रदीप सरकार कहते हैंआपके प्रश्न का उत्तर देने के लिए मैं बताना चाहता हूँ कि वैसे तो प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए क्योंकि संगीत और गाने किसी एक देश के नहीं होते वह पूरे विश्व के होते हैं l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Tue, 26 Feb 2019 06:23 PM (IST)Updated: Tue, 26 Feb 2019 06:23 PM (IST)
परिणीता वाले प्रदीप सरकार का चौंकाने वाला बयान, कहां पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन न हो
परिणीता वाले प्रदीप सरकार का चौंकाने वाला बयान, कहां पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन न हो

मुंबईl फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार ने मुंबई में पत्रकारों से नील समंदर नामक गाने को लांच करते समय हुई बातचीत में कहा कि वो इस बात से सहमत नहीं हैं कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया जाय l

loksabha election banner

इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि हाल ही में फिल्म समुदाय के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि वह पाकिस्तान के किसी भी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे और उन्होंने उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने की भी मांग की हैl इसपर निर्देशक प्रदीप सरकार की क्या राय है? तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे दो संस्कृतियों का मिश्रण रुक जाता है और संगीत और गाने किसी एक देश के नहीं बल्कि पूरे विश्व के होते हैंl प्रदीप सरकार कहते हैं, ‘आपके प्रश्न का उत्तर देने के लिए मैं बताना चाहता हूँ कि वैसे तो प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए क्योंकि संगीत और गाने किसी एक देश के नहीं होते वह पूरे विश्व के होते हैं l तो उन्हें देश से नहीं निकाला जाना चाहिएl इससे संस्कृति का मिश्रण नहीं हो पाताl इसे लेकर अब अगर कोई बाधा आती है तो थोड़ी बहुत परेशानी होगी हीl यह ठीक बात नहीं हैl’

गौरतलब है कि प्रदीप सरदार ने एक नए वीडियो को डायरेक्ट किया है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री रिचा चड्ढा और नवोदित कलाकार अंकित डिशूजा हैं l यह गाना अंडमान में फिल्माया गया हैl इसमें गाने में एक कहानी बताई गई है, जिसमें यह दर्शाया गया है कि ऋचा चड्डा अंडमान की आदिवासी कबीले की एक महिला है और उन्हें शूट करने अंकित जाते हैl जिसके बाद उन्हें जान से मारने या जिन्दा पकड़ने के कुछ लोग प्रयत्न कर रहे होते है और उन्हें छुड़ाने में सफल हो जाते है अंकितl

इस वीडियो का निर्माण ईशा सुधांशु कुमार ने किया हैl इस बारे में बताते हुए ईशा ने कहा,’नील समंदर एक म्यूजिक वीडियो है जो ह्यूमन इमोशंस की स्टोरी पर आधारित है जिसमें म्यूजिक और डांस का परफेक्ट कॉम्बीनेशन है। इस म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक बाहर आ चुका है जिसमें रिचा चड्ढा का दिलचस्प रूप देखा जा सकता है। इस म्यूजिक वीडियो का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है। डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया है। इसको लेकर प्रोड्यूसर ईशा एस कुमार ने कहा कि, हम मीनिंगफुल कंटेंट बनाना चाहते थे जिससे दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेनमेंट हो सके। इस दिशा में नील समंदर हमारा इनिशिएटिव है।

यह भी पढ़ें: आकाश अंबानी की Pre Wedding Party अब स्विटज़रलैंड में, देखिए तस्वीरें और Video


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.