Move to Jagran APP

Dimple Kapadia In Tenet: ट्विंकल ने स्कॉटलैंड में देखी मां डिंपल की हॉलीवुड फ़िल्म, फिर की यह शिकायत

Dimple Kapadia In Tenet मार्च में कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में सिनेमाघर बंद होने के बाद दोबारा खुलने पर रिलीज़ होने वाली टेनेट पहली हॉलीवुड फ़िल्म है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 02 Sep 2020 05:04 PM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 09:43 AM (IST)
Dimple Kapadia In Tenet: ट्विंकल ने स्कॉटलैंड में देखी मां डिंपल की हॉलीवुड फ़िल्म, फिर की यह शिकायत
Dimple Kapadia In Tenet: ट्विंकल ने स्कॉटलैंड में देखी मां डिंपल की हॉलीवुड फ़िल्म, फिर की यह शिकायत

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने दिग्गज निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फ़िल्म टेनेट से हॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू किया है। भारत में सिनेमाघर बंद होने की वजह से यहां फ़िल्में रिलीज़ नहीं हो रही हैं। संयोग से ट्विंकल इस वक़्त स्कॉटलैंड में हैं, जहां अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म बेलबॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। स्कॉटलैंड में ट्विंकल को टेनेट देखने का मौक़ा मिल गया और उन्हें इस बात की शिकायत है कि इतनी शानदार भूमिका होने के बाद भी डिंपल ने अपनी पब्लिसिटी नहीं की।

loksabha election banner

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर सिनेमाहाल के अंदर से ट्विंकल के एक दृश्य का फोटो शेयर किया है, जिसके साथ लिखा- आख़िरकार थिटएर में टेनेट देख ली। मेरी मां इतनी सुस्त हैं कि उन्होंने प्रचार करने से मना कर दिया, मगर उनकी भूमिका अद्भुत है। ट्विंकल ने वैरायटी के रिव्यू की एक लाइन भी लिखी है, जिसमें डिंपल के किरदार की तारीफ़ की गयी है। उनकी परफॉर्मेंस को शानदार बताया गया है। 

 

View this post on Instagram

Finally saw Tenet in the theatre and though my mother is so laid-back that she refuses to do any publicity around it, she has a wonderful part and is completely incredible. Variety writes, "A sinister whisper network of international arms dealers emerges, with one of them, Priya (the wonderful Dimple Kapadia, in the film's wiliest performance) serving principally to coax the protagonist through the corridors of Nolan's storytelling.” #MamaMia

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

बता दें, इससे पहले सोनम कपूर और हुमा कुरैशी ने भी टेनेट देखकर डिंपल की तारीफ़ की थी। सोनम ने लिखा था- मैं आज टेनेट फ़िल्म देखने सिनेमाघर गयी। पहली बात बड़े पर्दे पर फ़िल्म देखने का अनुभव अद्भुत है। दूसरी, प्रतिभाशाली डिंपल कपाड़िया को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गये। 

वहीं, हुमा ने लिखा- टेनेट में डिंपल मैम को देखना ज़बरदस्त रहा। हमें यह दिखाने के लिए कि काम कैसे किया जाता है, आप पर गर्व है। एक भारतीय महिला होने के नाते मुझे गर्व होता है। फ़िल्मों में प्रतिभाशाली महिलाओं का प्रतिनिधित्व मायने रखता है। 

मार्च में कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में सिनेमाघर बंद होने के बाद दोबारा खुलने पर रिलीज़ होने वाली टेनेट पहली हॉलीवुड फ़िल्म है। फ़िल्म में जॉन डेविड वॉशिंगटन, रॉबर्ट पैटिंसन, एलिज़ाबेथ डिबेचकी, केनेथ ब्रेनेघ, आरोन टेलर ज़नसन, माइकल केल, क्लीमेंस पोइसी और हिमेश पटेल जैसे कलाकारों के साथ डिंपल ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। (Photo- Mid-Day)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.