Move to Jagran APP

Babil In London: लंदन पहुंचते ही ख़ास दोस्त से मिले इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल, क्वारंटाइन को लेकर दिया यह जवाब

Babil Reaches London बाबिल ने बताया था कि वो लंदन जा रहे हैं। एक और साल बाक़ी है। पिछली बार मैं इसी वक़्त के आसपास लंदन गया था और उस समय बाबा मौजूद थे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 09:13 PM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2020 07:57 AM (IST)
Babil In London: लंदन पहुंचते ही ख़ास दोस्त से मिले इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल, क्वारंटाइन को लेकर दिया यह जवाब
Babil In London: लंदन पहुंचते ही ख़ास दोस्त से मिले इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल, क्वारंटाइन को लेकर दिया यह जवाब

नई दिल्ली, जेएनएन। दिवंगत अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल लंदन लौट गये हैं। दुनियाभर में इस वक़्त कोरोना वायरस पैनडेमिक छाया हुआ है। ऐसे माहौल में बाबिल लंदन पहुंचते ही अपने दोस्त से मिलने गये तो क्वारंटाइन का सवाल उठना लाज़िमी था, जिसका बाबिल ने दिलचस्प जवाब दिया।

loksabha election banner

बाबिल ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त के साथ तस्वीरें शेयर करके लिखा- 12 घंटे की फ्लाइट के बाद आप क्या करोगे? जी हां,सूटकेस रखने के बाद सीधे टोनी से जाकर मिलोगे, जो महज़ दो घंटे की दूरी पर रहता है। यह लुइस है (टोनी बिज़ी था)। लुइस और मैं फ़र्स्ट ईयर से दोस्त हैं। अब मैं लुइस के साथ रहता हूं। समाप्त।

 

View this post on Instagram

What do you do after a 12 hour flight? Ofcourse, go meet tony two hours away from your house right after dropping your suitcase. This is Louis, hi Louis (Tony was busy). Louis and I have been best friends since first year, now I live with Louis. The end.

A post shared by Babil (@babil.i.k) on

बाबिल के इस मज़ेदार कैप्शन पर एक यूज़र ने आख़िर पूछ ही लिया कि वहां के क्वारंटाइन नियम क्या हैं? इस पर बाबिल ने बताया- मैंने टेस्ट करवा लिया है। सारे लोग क्वारंटाइन में हैं, इसलिए मैं कोविड नेगेटिव हूं। मेरे साथ हर कोई कोविड नेगेटिव है। साथ ही बाबिल ने बताया कि लंदन में 6 लोगों को एक साथ घूमने की अनुमति है।

इससे पहले एक पोस्ट में बाबिल ने बताया था कि वो लंदन जा रहे हैं। एक और साल बाक़ी है। पिछली बार मैं इसी वक़्त के आसपास लंदन गया था और उस समय बाबा मौजूद थे। इस बार अजीब लग रहा है। और सिर्फ़ बाबा को ही नहीं खोया है। 

 

View this post on Instagram

Off to London. One more year. Last time I left was about this time and baba was still there, it’s weird this time, and it’s not just Baba I’ve lost. (2nd, 3rd Angrezi medium bts)

A post shared by Babil (@babil.i.k) on

इरफ़ान का निधन इसी साल अप्रैल में हुआ था। उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था, जिसका इलाज दो साल तक लंदन में चला था। इरफ़ान आख़िरी बार इसी साल रिलीज़ हुई फ़िल्म अंग्रेजी मीडियम में नज़र आये थे। इस फ़िल्म में करीना कपूर ख़ान और राधिका मदान भी अहम भूमिकाओं में थीं। इरफ़ान के निधन के बाद से ही बाबिल सोशल मीडिया में उन्हें याद करते हुए पोस्ट लिखते रहे हैं। कई फैंस ने बाबिल से इरफ़ान की समानता को देखते हुए कहा कि वो उनके बड़े पर्दे पर आने का इंतज़ार कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.