Move to Jagran APP

किसी 'अपने' ने धर्मेंद्र को पहुंचाई गहरी चोट, पोस्ट तो डिलीट कर दी, पर बढ़ गया 'दर्द'

धर्मेंद्र ने एक शेर लिखकर अपना दर्द बयां किया था- जिस पे जी जान से एतबार किया, भरोसा उसने भी तोड़ दिया। भगवान उसकी और उसे परिवार की रक्षा करे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 05:02 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 01:13 PM (IST)
किसी 'अपने' ने धर्मेंद्र को पहुंचाई गहरी चोट, पोस्ट तो डिलीट कर दी, पर बढ़ गया 'दर्द'
किसी 'अपने' ने धर्मेंद्र को पहुंचाई गहरी चोट, पोस्ट तो डिलीट कर दी, पर बढ़ गया 'दर्द'

मुबई। हिंदी सिनेमा के पर्दे पर अपने तेवरों से छक्के छुड़ाने वाले गरम धरम असल में बहुत इमोशनल व्यक्ति हैं। पुरानी बातों को याद करके वो अक्सर भावुक हो जाते हैं। कभी पुराने साथियों को याद करते हैं तो कभी पुराने दिनों को। ऐसी ही एक याद ने धर्मेंद्र को भावुक कर दिया था, जो उनके करियर के शुरुआती दिनों से जुड़ी है। हालांकि अब इस पोस्ट को उन्होंने डिलीट कर दिया है।   

loksabha election banner

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर इसकी सूचना देते हुए लिखा है- ''क्रोध है, दर्द है... मैंने अपनी ग्रीन बेबी वाली पोस्ट को डिलीट कर दिया है। प्यार के लिए जीवन बहुत छोटा है। लोगों को चोट पहुंचाने के लिए क्यों और कैसे वक़्त मिल जाता है। प्यार मेरे लिए ख़ूबसूरत चीज़ है। मेरी ज़िंदगी को देखिए... मैं नहीं बदल सकता।'' 

 

View this post on Instagram

KRODH , DARD HAI .....I have deleted my post with my green baby..... life is too short to love. Why and how people get time to hurt ??????????——- Love is many splendored thing !!!! Look at my life.......... I can’t change.

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

दरअसल, धर्मेंद्र ने हाल ही में अपनी पहली कार की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जो मेहंदी रंग की फियेट कार है। कार के आगे धर्मेंद्र बैठे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। यह कार धर्मेंद्र से दूर हो गयी है, जिसकी उन्हें याद आती है। इस तस्वीर के बारे में धर्मेंद्र ने लिखा था- ''माय ग्रीन बेबी, मेरे जीवन की पहली लग्ज़री, जो मेरे लोगों की ज़रूरत बन गयी थी। यह 55 सालों तक हज़ारों मील दौड़ी। जब वो बीमार पड़ी तो मैं अपने फार्महाउस ले गया। मैं उसे पहले की तरह देखना चाहता था, ख़ूबसूरत बेबी। एक बेहद भरोसेमंद शख़्स मुझसे सरप्राइज़ करने का वादा करके इसे पुणे ले गया। लेकिन महीनों बीत गये हैं, वो अभी भी कहीं पड़ी होगी... किसी गैरेज में। मुझे इसकी बहुत याद आती है।''

इसके बाद धर्मेंद्र ने एक शेर लिखकर अपना दर्द बयां किया- ''जिस पे जी जान से एतबार किया, भरोसा उसने भी तोड़ दिया। भगवान उसकी और उसके परिवार का भला करे।'' (My Green Baby , first luxury of my life , became the necessity of my people. She ran thousands and thousands miles for 55 years. She was un well I took her away to my farm. I wanted her to be the same , same pretty baby. Some most trusted person took it away to pune with a promise to surprise me....... but ...months have passed.... she is still lying.....some where.... in some grage.....Missing her ! JIS PE JI JAAN SE AITBAAR KIYA......BROSA US NE BHI TOD DIYA.......GOD BLESS HIM AND HIS FAMILY .)

 

View this post on Instagram

My Green Baby , first luxury of my life , became the necessity of my people. She ran thousands and thousands miles for 55 years. She was un well I took her away to my farm. I wanted her to be the same , same pretty baby. Some most trusted person took it away to pune with a promise to surprise me....... but ...months have passed.... she is still lying.....some where.... in some grage.....Missing her ! JIS PE JI JAAN SE AITBAAR KIYA......BROSA US NE BHI TOD DIYA.......GOD BLESS HIM AND HIS FAMILY .

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

धर्मेंद्र की इन बातों से लगता है कि किसी जानने वाले ने उनका दिल दुखाया है और उनकी विंटेज कार को मरम्मत करवाने का बहाने उनसे ले गया। यह भी अंदाज़ा होता है कि कार ले जाने वाला धर्मेंद्र का क़रीबी ही है, जिस पर वो दबाव भी नहीं बना सकते। धर्मेंद्र इंटरव्यूज़ में अक्सर अपनी पहली कार का ज़िक्र करते रहे हैं।

किसान परिवार के बेटे धर्मेंद्र 60 के दशक में मुंबई हीरो बनने आये थे। कुछ संघर्ष के बाद धर्मेंद्र को फ़िल्में मिलने लगीं और उन्होंने 1964 में पहली कार ख़रीदी। धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार ख़रीदने का अनुभव एक इंटरव्यू में शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उनके छोटे भाई अजीत चाहते थे कि धर्मेंद्र कोई बड़ी गाड़ी लें, जो उस दौर में रईसों के पास होती थीं, मगर धर्मेंद्र ने फियेट ख़रीदी।

धर्मेंद्र ने भाई को तर्क दिया था कि अगर फ़िल्मों में करियर चल गया तो अच्छी बात है, और नहीं चला तो इसी फियेट को टैक्सी बनाकर चलाएंगे, जिससे गांव नहीं लौटना पड़ेगा। संभवत: यह वही कार है, इसीलिए धर्मेंद्र का इमोशनल होना स्वाभाविक है। 

यह भी पढ़ें: बॉबी के 50वें जन्मदिन पर सनी देओल ने शेयर की भतीजे आर्यमन की झलक

यह भी पढ़ें: बाज़ नहीं आये रणवीर सिंह, अब अमिताभ बच्चन के संग कर दी पीएम वाली हरकत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.