Move to Jagran APP

ट्विटर पर भिड़े एक्टर आर माधवन और लेखक चेतन भगत, एक-दूसरे को मारे जमकर ताने, जानिए पूरा मामला

माधवन ने चेतन की किताबों की खिंचाई करते हुए यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें किताबों से इतना ही प्यार है तो वो उनके शो में क्या कर रहे हैं। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के शो डिकपल्ड (Decoupled) में माधवन और सुरवीन चावला लीड रोल्स में हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 20 Dec 2021 08:00 PM (IST)Updated: Tue, 21 Dec 2021 07:21 AM (IST)
ट्विटर पर भिड़े एक्टर आर माधवन और लेखक चेतन भगत, एक-दूसरे को मारे जमकर ताने, जानिए पूरा मामला
R Madhavan fights Chetan Bhagat on Twitter. Photo- Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। आर माधवन की गिनती इंडस्ट्री के उन कलाकारों में होती है, जो आम तौर पर शांत रहते हैं और विनम्रता से बात करते हैं, मगर सोमवार को उनका दूसरा रूप ट्विटर पर देखने को मिला। माधवन जाने-माने लेखक चेतन भगत से भिड़ गये और दोनों के बीच ट्वीट वॉर छिड़ गया। माधवन ने चेतन की किताबों की खिंचाई करते हुए यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें किताबों से इतना ही प्यार है तो वो उनके शो में क्या कर रहे हैं। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के शो डिकपल्ड (Decoupled) में माधवन और सुरवीन चावला लीड रोल्स में हैं। इस शो में चेतन भगत ने भी स्पेशल एपीयरेंस दिया है और अपना रियल लाइफ किरदार निभाया है। 

loksabha election banner

इसकी शुरुआत नेटफ्लिक्स के ट्वीट से हुई, जिसमें कहा गया- आइए इसे सुलझाते हैं- बुक्स, मूवीज से बड़ी हैं या मूवीज, बुक्स से बड़ी हैं। इस ट्वीट पर लीड लेते हुए चेतन ने लिखा- मेरी किताबें और उन पर बनी हुई मूवी। इस पर माधवन ने लिखा कि उनके लिए किताबों से अधिक अहम मूवीज हैं।

इस पर चेतन ने सवाल किया कि क्या कभी आपने सुना है, मूवीज किताबों से बेहतर होती हैं? इस पर माधवन ने लिखा- हां, 3 इडियट्स। इस पर चेतन ने लिखा कि आप 3 इडियट्स की धौंस मुझे दिखा रहे हो? गाने वालों को उपदेश मत दो, मेरी किताबें पढ़ो। बता दें, राजकुमार हिरानी निर्देशित 3 इडियट्स चेतन के नॉवल फाइव पॉइंड समवन पर बनी है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ शरमन जोशी और आर माधवन मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थे। करीना कपूर खान ने फीमेल लीड रोल निभाया था।

चेतन के इस ताने पर माधवन ने अपना पंच मारा- अगर किताबों से इतना ज्यादा प्यार करते हो तो मेरी सीरीज में क्या कर रहे हो? इस पर चेतन ने जवाब दिया- मैं पान मसाला ब्रांड शो के मुकाबले पुलित्जर प्राइज को प्राथमिकता दूंगा। माधवन भी कहां हार मानने वाले थे। एक्टर ने कहा कि बेस्ट सेलर्स का हिस्सा बनने से बेहतर वो 300 करोड़ क्लब का मेंबर बनेंगे। इस पर चेतन ने कहा कि मैं किसी फिल्म का फरहान कहलाने से अच्छा चेतन भगत कहलाना पसंद करूंगा। 3 इडियट्स में माधवन के किरदार का नाम फरहान था। इस पर माधवन ने लिखा- मैं बस फरहान के नाम से नहीं जाना जाता हूं। मैं तनु वेड्स मनु के मनु, अलाइपेयुथे के कार्तिक और मेरा सबसे पसंदीदा, मैडी, क्योंकि मैं रहता हूं सबके दिल में। माधवन और चेतन के बीच यह ट्विटर फाइट देर रात तक चली।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इससे पहले की आप माधवन और चेतन की इस फाइट को लेकर सीरियस हों, आपको बता दें कि माधवन और चेतन के बीच यह ट्विटर वार असल में इस शो की प्रमोशनल स्ट्रेटजी है, जिसके तहत दोनों सेलेब्रिटी ट्विटर पर एक-दूसरे की खिंचाई कर रहे हैं, क्योंकि शो में भी माधवन का किरदार सेलेब्रेटेड राइटर है और वो चेतन भगत को अपमानित करता है। सोशल मीडिया में दोनों अपने वही किरदार आगे बढ़ा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.