Move to Jagran APP

फिल्म Sholay के सांभा की बेटियां जल्द रखेंगी बॉलीवुड में कदम

फिल्म शोले में सांभा का यादगार किरदार निभाने वाले मैक मोहन की बेटियां जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

By Rahul soniEdited By: Published: Fri, 17 May 2019 04:42 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 09:03 AM (IST)
फिल्म Sholay के सांभा की बेटियां जल्द रखेंगी बॉलीवुड में कदम
फिल्म Sholay के सांभा की बेटियां जल्द रखेंगी बॉलीवुड में कदम

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में लगातार सितारों के बच्चों का बॉलीवुड में डेब्यू हो रहा है। पिछले साल Boney Kapoor Sridevi बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी  Janhvi Kapoor जाह्रवी कपूर ने फिल्म धड़क और Saif Ali Khan सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। वहीं चंकी पांडे की बेटी Ananya Pandey अनन्या पांडे ने इस साल Student of the Year 2 से डेब्यू किया है। अब नई खबर आ रही है फिल्म Sholay के सांभा की। मतलब मैक मोहन की बेटियां जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

loksabha election banner

दरअसल, खबर आई है कि, मैक मोहन की बेटियां बॉलीवुड में जल्द कदम रखेंगी। हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्म शोले के सांभा हम सबको याद हैं। दिवगंत अभिनेता मैक मोहन को शोले के आइकॉनिक किरदार सांभा की वजह से आजतक याद किया जाता है। अब मैक मोहन की तरह बेटियां मंजरी और विनती माकिजानी एक नए रोल में इंडस्ट्री ज्वॉइन करने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों स्केटबोर्डिंग पर आधारित एक फिल्म बनाने वाली हैं। यह स्केटबोर्ड पर आधारित भारत की पहली फिल्म बताई जा रही है। फिल्म का टाइटल है 'डेजर्ट डॉल्फिन'। विनती इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं वहीं मंजरी निर्देशन कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

#makijanysisters #BTS #filmmaking #womeninFilm #director #producer #writer 🧿🖤

A post shared by Manjari Makijany (@manjarimakijany) on

फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी राजस्थान के एक गांव में रहने वाली लड़की प्रेरणा पर आधारित है। प्रेरणा गांव में व्याप्त कुरीतियों से लड़ाई करती है। इसी बीच वो 34 साल की एक ग्राफिक आर्टिस्ट जेसिका से मिलती है और स्केटबोर्डिंग करने का सपना देखती है। वैसे मंजरी इंडस्ट्री में पहले भी काम कर चुकी हैं, लेकिन इस फिल्म से वो एक नई शुरुआत करने जा रही हैं। 

इस फिल्म को लेकर कुछ दिन पहले मंजरी माकिजानी Manjarimakijany ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी थी। 

 

View this post on Instagram

This film put me through many tests from conception to production but as a result of one of those tough situations, I made a personal discovery... I am now inspired to learn more about #cinematography and itching to get my hands on a #camera and just shooting something small and experimental as a test. There were many times while shooting this film I was put into hard situations that would test my patience, usually with factors that were out of our control but by God’s grace we went on strong! Definitely missed @yoann_malnati and @alpook who both had to return back to Canada due to health reasons. So tonight while browsing some of these photos on #photocircle I realized that I couldn’t have asked for a better crew! They were all A1. But a special shout out to my uber supportive camera crew!!! Thank you for being such troopers and team players!! You are the best and stood by me till the end!! @sibamaity @yohan_tamil #BobbyRao #Ganesh #kanu #rambo #avneesh @dhruvlapsia #monicKumar #jayesh 🙏🏽❤️🥳 #arrialexa #director #dop #womeninfilm #femalefilmmakerfriday #futureisfemale #social #project #desertdolphinfilm #skateboardingisfun #vision #nothingwithoutit❤️ #visualart #storytelling #takechargeofyourStory Above everything else- I am super grateful for we did it!! 🙏🏽🥂🥳🧿

A post shared by Manjari Makijany (@manjarimakijany) on

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.