Move to Jagran APP

Dabangg 3: ये हैं वो 6 सीन, जिन्हें फिल्म रिलीज होने के एक दिन बाद हटा दिया गया

Dabangg 3 फिल्म दबंग-3 के उन सीन के बारे में पता चल गया है जिन्हें फिल्म के रिलीज होने के एक दिन बार फिल्म से हटा दिया गया।

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 11:21 AM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 11:21 AM (IST)
Dabangg 3: ये हैं वो 6 सीन, जिन्हें फिल्म रिलीज होने के एक दिन बाद हटा दिया गया
Dabangg 3: ये हैं वो 6 सीन, जिन्हें फिल्म रिलीज होने के एक दिन बाद हटा दिया गया

नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में सलमान खान स्टारर फिल्म दंबग-3 धूम मचा रही है। 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म को फ्राइडे अच्छी ओपनिंग मिली, लेकिन उम्मीदों के अनुसार नहीं थी। उसके बाद फिल्म उम्मीद से कम प्रदर्शन कर रही है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म को छोटी करने का फैसला भी किया था और फिल्म के कई सीन काट दिए हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद भी फिल्म को करीब 9 मिनट छोटी कर दिया गया।

loksabha election banner

मेकर्स ने दूसरे दिन फिल्म के टोटल रन टाइम में से 9 मिनट 40 सेकेंड के सीन हटा दिए। लेकिन क्या आप जानते हैं वो कौन-कौन से सीन थे, जिन्हें फिल्म से हटा दिया गया है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉट ब्वॉय के अनुसार, फिल्म से 6 सीन हटाए गए हैं। साथ ही वेबसाइट ने सीबीएफसी का वो लेटर भी पोस्ट किया है, जिसमें सीन सेंसर करने का विवरण दिया हुआ है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Christmas ke mauke par, aap sabhi ke liye ek surprise. Aap sabhi ko Merry Christmas! #ChristmasWithChulbul(Ticket Booking Link in bio) @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudevaofficial @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial @saffron_bm

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

सीन नंबर-1: इसमें दंबग गाने से एक सीन हटाया गया है, जिसमें भगवान चुलबुल पांडे को आशीर्वाद दे रहे हैं।

सीन नंबर-2: उस सीन को हटा दिया गया है, जिसमें चुलबुल पांडे थाने में बैठकर तरबूज खा रहे हैं।

सीन नंबर-3: एक सीन को हटा दिया गया है, जिसमें चुलबुल पांडे अपनी मां की ट्रेन से निकलने में मदद कर रहे हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Aa rahe hain kal humari Rajjo ke saath lekar saal ka sabse bada tohfa aap sabhi ke liye. Swaagat toh karo humaara! #1DayToDabangg3 (Ticket Booking Link in bio) @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudevaofficial @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial @saffron_bm

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

सीन नंबर-4: गाना अवारा के कुछ सीन हटाए गए हैं।

सीन नबंर- 5: गाने नैना लड़े के कुछ सीन हटाए गए हैं।

सीन नंबर-6: साथ ही गाने यू करके गाने से भी सीन हटाए गए हैं।

बता दें कि फिल्म 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और फिल्म उम्मीद के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म को सीएए को लेकर हो रहे विरोध से बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.