Move to Jagran APP

Dabangg 3: सलमान ख़ान ने जब छोड़ दी थी फ़िल्म इंडस्ट्री, भाई अरबाज़ की 'गब्बर' सलाह पर हुई वापसी

Dabangg 3 Actor Salman Khan Once Left Film Industry अरबाज़ ख़ान ने शोले के डायलॉग का हवाला देकर कहा था कि गब्बर सिंह को अगर कोई मार सकता है तो वो ख़ुद गब्बर है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 05:37 PM (IST)Updated: Sat, 07 Dec 2019 01:31 PM (IST)
Dabangg 3: सलमान ख़ान ने जब छोड़ दी थी फ़िल्म इंडस्ट्री, भाई अरबाज़ की 'गब्बर' सलाह पर हुई वापसी
Dabangg 3: सलमान ख़ान ने जब छोड़ दी थी फ़िल्म इंडस्ट्री, भाई अरबाज़ की 'गब्बर' सलाह पर हुई वापसी

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान ख़ान बॉलीवुड के सबसे कामयाब और लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल हैं। उनकी फ़िल्मों को क्रिटिक प्रूफ कहा जाता है तो बॉक्स ऑफ़िस पर वो हिट मशीन बने हुए हैं, मगर बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि सलमान के करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री लगभग छोड़ दी थी। इसलिए नहीं कि उनकी फ़िल्में नहीं चल रही थीं, बल्कि इसलिए कि सलमान ख़ान ने एक के बाद एक कई हिट फ़िल्में दी थीं।

loksabha election banner

बॉलीवुड डायरेक्ट ने इंस्टाग्राम एकाउंट से इस पूरे वाकये का ज़िक्र किया है, जिसमें बताया गया है कि 90 के दौर में एक वक़्त ऐसा आया था, जब सलमान ख़ान ने कई हिट फ़िल्में देने के बाद काम करना बंद कर दिया था। वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत में सलमान ने कहा था कि उस दौर में वो बस मस्ती करते थे। हर समय पार्टियां करते रहते थे। एक दिन, पिता सलीम ख़ान देर रात उनके पास आये और बोले- अगर कोई ऐसा व्यक्ति है, जो सब कुछ बिगाड़ सकता है तो वो तुम ख़ुद हो। भगवान ऐसा कुछ नहीं होने देना चाहता। परिवार भी ऐसा नहीं चाहता और तुम्हारे फैंस तो निश्चित ही ऐसा नहीं चाहते होंगे। इसलिए अगर कोई सब कुछ बिगाड़ सकता है तो वो तुम हो। 

इसी इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि अरबाज़ ख़ान ने भी उन्हें सलाह दी थी, जो उनके पिता की बात का ही विस्तार थी। अरबाज़ ने सलीम की मील का पत्थर फ़िल्म शोले के डायलॉग का हवाला देकर कहा था कि गब्बर सिंह को अगर कोई मार सकता है तो वो ख़ुद गब्बर है। पिता और भाई की इस सलाह ने सलमान को हिला दिया था और वो काम करने के लिए प्रेरित हुए। 

 

View this post on Instagram

There was a time when #SalmanKhan had stopped working after giving a few hit films in the 90s. The actor, in an old interview with senior journalist Prabhu Chawla, had revealed that he was busy enjoying himself and partying all the time instead of doing films. One day, his father came to him late in the night and said this: “If there is anybody, any man who can foul it all up for you, it’s going to be you! God doesn’t want it to happen, we, your family don’t want that to happen and your fans most certainly don’t want that to happen. So, again, if there’s ‘anybody’ who can mess it all up, it’s you!” In the interview, Salman Khan had also recalled something that #ArbaazKhan, his younger brother had told him which is an extension to what Salman’s father told him. “If anyone can kill Gabbar Singh from Sholay, it’s Gabbar himself,” Arbaaz told Salman and both these statements shook up the Bollywood superstar and got him motivated to get back on his feet and look for more and more work.

A post shared by Bollywoodirect (@bollywoodirect) on

सलमान ख़ान की दबंग 3 इसी महीने 20 तारीख़ को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म के निर्माता अरबाज़ ख़ान ही हैं। फ़िल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है। फीमेल लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर हैं। सई दबंग 3 से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू कर रही हैं। फ़िल्म दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार सुदीप किच्चा बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। दबंग फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2010 में हुई थी, जो उस साल की बड़ी सफलता रही। 

इस फ्रेंचाइजी में सलमान चुलबुल पांडेय नाम के पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाते हैं, जो चुलबुला, शातिर और दुस्साहसिक है। दबंग 3 में दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना सलमान के पिता के रोल में दिखेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.