नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म कलाकार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हाल ही में अपनी अगली फिल्म, ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग करने लखनऊ पहुंचे थे। उनकी फिल्म की शूटिंग एक महीने के लंबे समय के लिए थीं। उन्होंने 10 मार्च को फिल्म की शूटिंग शुरू की थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वे शूटिंग पूरी होने से पहले ही वापस आ जाएंगे।
TOI के सूत्रों के अनुसार ‘भूल भुलैया’की शूटिंग शेड्यूल 10 अप्रैल, 2020 तक चलनी थी। हालांकि फैलते कोरोनवायरस के बढ़ते डर के चलते टीम ने मुंबई वापस आने का फैसला किया है। फिलहाल शूटिंग रद्द कर दी गई है और कलाकारों और फिल्म क्रू को सुरक्षित मुंबई पहुंचाने के लिए टिकट बुक किए जा रहे हैं।
View this post on Instagram
Stay safe guys. Can’t stress this enough #WashYourHands #CoronaStopKaroNa
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Mar 12, 2020 at 6:43pm PDT
कार्तिक ने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैंl इसमें जहां वह ‘भूल भुलैया 2’ से सेट पर है। पूरी टीम मास्क लगाकर शूटिंग करती नजर आ रही है। कार्तिक ने अपने वीडियो के माध्यम से प्रशंसकों से कोरोनवायरस के प्रकोप के बीच सुरक्षित रहने का आग्रह किया और उन्हें लगातार हाथ धोने की सलाह दी। इससे पहले कार्तिक और कियारा ने लखनऊ में सेट से शूटिंग के पहले दिन कुछ वीडियो शेयर किए थे। कार्तिक ‘भूल भुलैया 2’ में अक्षय कुमार के अंदाज में देखें जाएंगे।
View this post on Instagram
बुरा ना मानो होली है !! #HostelKiHoli 👨🏻🎓 Always been a shy guy🕺🏻 Aur yahan Anees sir khelne hi nahi de rahe 🎥 #BhoolBhulaiyaa2 #Shoot #HappyHoli 🎨
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Mar 10, 2020 at 12:30am PDT
गौरतलब है कि यह फिल्म भूल भुलैया का अगला भाग हैंl इसमें अक्षय कुमार की अहम भूमिका थीं। कार्तिक आर्यन के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी की अहम भूमिका हैं। ‘भूल भुलैया 2’ के अलावा कार्तिक ‘दोस्ताना 2’, ओम राउत की अगली फिल्म और शशांक खेतान की फिल्म में नजर आएंगे। दूसरी ओर कियारा, अक्षय कुमार अभिनीत ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में नजर आएंगी।
View this post on Instagram
Pyaar mein itne bhi andhe mat ho jao, Ki Chudail bhi na dikhein 😍🤣 #BhoolBhulaiyaa2 ☠️🔥
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Feb 29, 2020 at 5:16am PST
कियारा की पिछली फिल्म गुड न्यूज़ थींl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ की अहम भूमिका थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार व्यापार किया था।