Move to Jagran APP

Coronavirus Outbreak: अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'गुडबाय' के लिए बुक किया गया पूरा स्टूडियो, कोई दूसरी फ़िल्म नहीं होगी शूट

गुडबाय का निर्माण एकता कपूर कर रही हैं। अमिताभ बच्चन पहली बार एकता के प्रोडक्शन में काम कर रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन विकास बहल के हवाले है जबकि दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 11:10 AM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 12:26 PM (IST)
Coronavirus Outbreak: अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'गुडबाय' के लिए बुक किया गया पूरा स्टूडियो, कोई दूसरी फ़िल्म नहीं होगी शूट
Amitabh Bachchan begins shoot of Goodbye. Photo- Mid-Day

नई दिल्ली, जेएनएन। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पैनडेमिक की चिंताजनक स्थिति के बीच अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फ़िल्म गुडबाय की शूटिंग मुंबई के चांदीवली स्टूडियो में शुरू कर दी है। सेट पर कोविड-19 प्रकोप के मद्देनज़र काफ़ी एहतियात बरती जा रही है। इसी क्रम में मेकर्स ने पूरा स्टूडियो बुक करवाया है, यानी चांदीवली स्टूडियों में फ़िलहाल सिर्फ़ गुडबाय की शूटिंग की जा रही है। 

loksabha election banner

गुडबाय का निर्माण एकता कपूर कर रही हैं। अमिताभ बच्चन पहली बार एकता के प्रोडक्शन में काम कर रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन विकास बहल के हवाले है, जबकि दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में हैं। अमिताभ बच्चन ने रविवार 4 अप्रैल को गुडबाय शूटिंग शुरू कर दी और चांदीवली स्टूडियो में अपनी फ़िल्में शूट करने का अनुभव ब्लॉग के ज़रिए साझा किया। 

पूरे स्टूडियो में हो रही सिर्फ़ गुडबाय की शूटिंग

बिग बी ने बताया कि शूटिंग के लिए काफ़ी एहतियात बरती जा रही हैं। शूटिंग स्थल के चारों ओर 3-4 रिंग्स सैनिटाइज़ की जाती हैं। इस अकेले प्रोजेक्ट के लिए पूरा स्टूडियो बुक करवाया गया है। हालांकि, बहुत-सी जगह खाली रहती है, जिसकी ज़रूरत नहीं है, मगर ऐसा इसलिए किया गया है ताकि दूसरे शूट ना हों और वायरस की रोकथाम की जा सके। यह देखना भी यादगार है, क्योंकि ऐसा भी समय था, जब यहां एक साथ 10 फ़िल्मों की शूटिंग चलती रहती थी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ की कई फ़िल्मों की हुई है शूटिंग

चांदीवली स्टूडियो मुंबई के अंधेरी पूर्व में स्थित ओपन स्पेस स्टूडियो है, जहां आज-कल अधिकतर टीवी धारावाहिकों की शूटिंग की जाती है। अमिताभ की फ़िल्मों के कई आइकॉनिक दृश्य इस स्टूडियो में शूट किये गये हैं। उन्हीं यादों में डुबकी लगाते हुए बिग बी ने लिखा कि इस स्टूडियो का लुक आज भी नहीं बदला है। फ़िल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एक भी फ़िल्म ऐसी नहीं है, जिसका कोई सीन इस स्टूडियो में शूट ना किया गया हो। 

सात हिंदुस्तानी से लेकर आ तक, मेरी किसी ना किसी फ़िल्म का कोई ना कोई सीन यहां शूट किया गया है। कश्मीर हो या दुनिया की कोई बेहद दूर स्थित लोकेशन... निर्देशक को अगर दृश्य पसंद नहीं आया... तो एडी (सहायक निर्देशक) आकर कहता था- सीन चांदीवली स्टूडियो में शिफ़्ट कर दिया गया है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ ने बताया कि दीवार का मंदिर वाला दृश्य, डॉन का एक्शन सीन, रंग-बरसे गाना, प्रकाश मेहरा की अधिकतर फ़िल्में, नसीब का रोटेटिंग रेस्तरां, एक्सीडेंट के बाद कुली का फिर से शूट किया गया एक्शन सीन... सब यहीं हुए हैं।

बता दें, अमिताभ बच्चन की फ़िल्म चेहरे 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते फ़िल्म की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी है। रूमी जाफरी निर्देशित फ़िल्म में इमरान हाशमी पैरेलल लीड रोल में हैं, जबकि रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूज़ा, अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव अहम किरदारों में दिखेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.