नई दिल्ली, जेएनएन। टाइगर श्रॉफ की बाग़ी 3 उन फ़िल्मों में से एक है, जिन पर कोरोना वायरस लॉकडाउन का सीधा असर पड़ा। बाग़ी 3, 6 मार्च को रिलीज़ हुई थी और इसके एक हफ़्ते बाद ही देश में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर सतर्कता शुरू हो गयी। दिल्ली समेत कई राज्यों में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद कर दिये गये, जिससे फ़िल्म के कलेक्शंस प्रभावित हुए। कोरोना वायरस के केस बढ़ने के साथ सख्ती बढ़ने लगी। 24 मार्च मध्यरात्रि से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया।
बाग़ी 3, 15 दिन भी सिनेमाघरों में ठीक से नहीं चल पायी थी। अगर परिस्थितियां सामान्य होतीं तो बाग़ी 3 बड़ा कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन सकती थी। बॉक्स ऑफ़िस आंकड़े देखें तो फ़िल्म ने 17 करोड़ की ओपनिंग ली थी और ओपनिंग वीकेंड में 52.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। पहला हफ़्ता ख़त्म होने पर फ़िल्म 87.50 करोड़ जमा कर चुकी थी। वहीं सिनेमाघर बंदी से पहले 11 दिनों का कलेक्शन 93.37 करोड़ हो चुका था, जो अब इसका लाइफ़ टाइम कलेक्शन माना जाएगा। ज़ाहिर है कि फ़िल्म कुछ दिन और चल जाती तो आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती थी।
ख़बरें आयी थीं कि कोरोना वायरस पैनडेमिक शांत होने के बाद जब स्थितियां सामान्य हो जाएंगी तो बाग़ी 3 सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ की जाएगी, मगर अब ख़बरें आ रही हैं कि मौजूदा हालात के मद्देनज़र मेकर्स फ़िल्म को मई या जून में किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस को लेकर हालात सामान्य होने में फ़िलहाल वक़्त लग सकता है।
View this post on Instagram
A track that is sure to get you smiling ☺ Presenting the latest track #FaaslonMein from #SajidNadiadwala’s #Baaghi3.
A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Mar 7, 2020 at 2:30am PST
हालांकि, टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में ऐसी कोई जानकारी होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम। यह फॉक्स स्टार पर निर्भर करता है। मई-जून तक यह टेलीविज़न पर आ जाएगी। इसीलिए मुझे इसे दोबारा रिलीज़ करने का कोई औचित्य नहीं लगता। लेकिन, अगर हालात जल्दी ठीक हो जाते हैं तो सम्भव है।
कुछ ऐसा ही रास्ता इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म अंग्रेजी मीडियम के मेकर्स इख़्तियार कर चुके हैं। अंग्रेजी मीडियम, बाग़ी 3 के एक हफ़्ते बाद 13 मार्च को रिलीज़ हुई थी और कोविड 19 के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित हुई। फ़िल्म डिज़्नी प्लस हॉच स्टार पर स्ट्रीम की जा चुकी है। बाग़ी 3 को अहमद ख़ान ने निर्देशित किया था। फ़िल्म में रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर ने टाइगर के साथ लीड रोल निभाये हैं।