Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown: अपने ब्रांड की पूरी कमाई अवारा जानवरों के लिए दान में देंगी सोनम कपूर, उठाए ये मुद्दे

Coronavirus Lockdown एक्ट्रेस सोनम कपूर लॉकडाउन के बीच अवारा जानवरों के खाने के लिए एक ब्रांड की कमाई को दान में दे दिया है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 10:09 AM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 10:10 AM (IST)
Coronavirus Lockdown: अपने ब्रांड की पूरी कमाई अवारा जानवरों के लिए दान में देंगी सोनम कपूर, उठाए ये मुद्दे
Coronavirus Lockdown: अपने ब्रांड की पूरी कमाई अवारा जानवरों के लिए दान में देंगी सोनम कपूर, उठाए ये मुद्दे

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स घरों में हैं। सेलेब्स लोगों को जागरूक कर रहे हैं, कोरोना वायरस की इस जंग में सरकारों की मदद कर रहे हैं और घर बैठे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अलग अलग टैलेंट भी दिखा रहे हैं। इसी बीच, सोनम कपूर भी ऐसा ही कुछ कर रही है, लेकिन सोनम कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो पता चलता है कि एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस में लोगों, जानवरों की मदद के लिए मुहिम छेड़ रखी है।

loksabha election banner

एक्ट्रेस लगातार लॉकडाउन से परेशान कर्मचारियों, जानवरों और डेली वेजेज मजदूरों के लिए दान करने के लिए अपील भी कर रही हैं। कई मैसेज में एक्ट्रेस ने दान की अपील के साथ खुद के दान करने की भी बात कही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने घोषणा की है कि वो अपनी ई-शॉप भाने से आने वाले रेवेन्यू को अवारा जानवरों के खाने के लिए दान करेंगी। सोनम कपूर अपने ब्रांड की पूरी कमाई उन जानवरों के लिए देंगी, जिन्हे लॉकडाउन में खाना नहीं मिल पा रहा है।

 

View this post on Instagram

For years, Bhaane HQ has shared space with stray animals that are around our office space. Due to the lockdown, many of these urban animals like dogs, cats and cows, who were depending on local street businesses and passers by are now starving of hunger. Team @bhaane has pledged to donate 100% of the revenue from our e-shop to providing food for our street companions. Join us at #bhaaneforlife #LINKINBIO

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है- 'हमारा भाने का हेडक्वार्टर हमेशा से आवारा जानवरों से घिरा रहता है। अब लॉकडाउन के चलते इन जानवरों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है। टीम भाने ने फैसला लिया है कि वो अपनी कंपनी का 100 प्रतिशत मुनाफा सड़क के इन साथियों पर इस्तेमाल करेगा।' इससे पहले भी उन्होंने कई बार डोनेशन के लिए अपील की है।

 

View this post on Instagram

🚨 *Support starving powerloom workers in Bhiwandi!* 🚨 6 lakh power loom workers in Bhiwandi have been left with no income and no food during the COVID19 lockdown. The situation is so desperate that it resembles a famine. *Powerloom Sangharsh Samiti* and *Movement for Peace and Justice are coming together* with *Youth Feed India* and *Helping Hands Charitable Trust* to raise funds and provide 5000 families of powerloom workers with emergency food kits. 🆘 *Only Rs. 600 can feed a family for an entire week.* 🆘 These power loom workers are the backbone of the garment industry, of the textile industry, of Bollywood. 📌 *Support Bhiwandi's powerloom workers at ketto.org/fundraiser/support-bhiwandi-powerloom-workers TODAY*

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

अवारा जानवरों के लिए दान देने के बाद एक्ट्रेस ने भिवंडी में बेरोजगार हुए मजदूरों के लिए दान करने की अपील की है। एक्ट्रेस ने एक ग्राफिक फोटो शेयर की है, जिसमें कई एनजीओ के बारे में जानकारी दी गई है, जो इस संघर्ष के वक्त में इन मजदूरों के लिए मदद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 600 रुपये एक परिवार को एक हफ्ते का खाना दे सकता है। इससे पहले एक्ट्रेस ने डोनेशन को लेकर ट्रोल करने वाले लोगों को भी करारा जवाब दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.