Move to Jagran APP

अमिताभ बच्चन स्टारर सुपरहिट फिल्म 'शहंशाह' की बनेगी रीमेक

Tinnu Anand CONFIRMS Shahenshah Remake फिल्म शहंशाह के निर्माता टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की। (फोटो क्रेडिट-instagram video image grab)

By Rupesh KumarEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 08:30 AM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 08:46 AM (IST)
अमिताभ बच्चन स्टारर सुपरहिट फिल्म 'शहंशाह' की बनेगी रीमेक
अमिताभ बच्चन स्टारर सुपरहिट फिल्म 'शहंशाह' की बनेगी रीमेक

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्माता टीनू आनंद ने इस बात कि घोषणा की है कि वह जल्द ही फिल्म 'शहंशाह' की ऑफिशियल रीमेक बनाने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन स्टारर शहंशाह अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म थीं। फिल्म के निर्माता टीनू आनंद ने इस बात की पुष्टि की है।

loksabha election banner

बॉलीवुड में रीमेक की बारिश हो रही है और हम आपको बता रहे है कि अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म शहंशाह का सिक्वल बनने वाला हैं। कुछ मिनट पहले फिल्म के निर्माता टीनू आनंद ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की।

 

View this post on Instagram

#امیتاباچان #آمیتاباچان #آمیتاب_باچان #میناکشی_سشادری #میناکشی #هندی_قدیمی #هندي_قديم #هندي #شوهندی #رقصهندی #رقص_هندی #آهنگ_هندی #شوی_هندی #سینمای_هند #سلطان_بالیوود #بالیوود_پارس #بالیوودکده #بالیوود_فیلم #بالیوود_فنز #اخباربالیوود #بالیوود_ایران #amitabh_bachchan #amitabhbachan #chaalbaz_1264 #amitabhbachhan #minakshishishadri #minakshi #minakshisheshadri #bollywood#indianmusic @chaalbaz_1264 @chaalbaz_1264 @chaalbaz_1264 @chaalbaz_1264

A post shared by چالباز (@chaalbaz_1264) on

उन्होंने कहा, 'मैं शहंशाह का रीमेक बनाऊंगा। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को पहले खत्म होने दीजिए। यह अभी चरम पर पर है और इसलिए मैं यह नहीं बता सकता कि मैं रीमेक कब शुरू करूंगा और कब रिलीज करूंगा।' इस बारे में पूछे जाने पर कि इस फिल्म का रीमेक बनाने का आईडिया उन्हें कैसे आया कि वह शहंशाह का रीमेक बनाएं? इसपर उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं?'

 

View this post on Instagram

#amitabhbachan #minakshisheshadri #mohamadaziz #latamangeshkar #Film shahnsha#booliwod

A post shared by @hossinindia (@hossinindia) on

टीनू आनंद ने खुलासा किया कि उनके पास कई लोग आए हैं और शहंशाह के राइट्स के लिए पूछ रहे हैं। टीनू आनंद को लगता है कि उन्हें खुद क्यों नहीं इसे बनाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। टीनू आनंद ने कहा कि स्टोरी  में संशोधन होंगे जो आज के जमाने के अनुसार बनाई जाएगी। इस बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा, 'शहंशाह 1988 में रिलीज़ हुई थीं। हम 2020 में  हैं।

 

View this post on Instagram

@amitabhbachchan @bachchan #amitabhbachchan #minakshisheshadri #wowsongs #hindimusic #musiclover #instamusic #instagood #instagram #followforfollow #instadaily #instafollow #videosongs #gaane #owsm #loving #followandlike #like4like #instalike #india #indianmusic #musicinveins #music #musically #musica #world #rangoli #chitrahaar #bollywood

A post shared by VIDEO SONGS (@wow_songs) on

'फिल्म शहंशाह में अमिताभ बच्चन, मीनाक्षी शेषाद्रि, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी, कादर खान, प्राण, रोहिणी हट्टंगड़ी, सुप्रिया पाठक और विजयेंद्र घाटगे की अहम भूमिका थीं, जिन्हें टीनू आनंद, बिट्टू आनंद और नरेश मल्होत्रा ने मिलकर फाइनांस किया था। टीनू आनंद ने फिल्म का निर्देशन भी किया था। अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में कई रोमांटिक गाने भी थेl इस फिल्म में बिग बी और अमरीश पुरी की जुगलबंदी देखने लायक थींl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.