Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown में मदद के लिए अर्जुन कपूर बेच रहे अपने कपड़े और जूते, जानिए कहां लगी सेल

Coronavirus Lockdown अर्जुन ने बताया कि वो वर्ल्ड फॉर ऑल संस्था को सपोर्ट कर रहे हैं जो स्ट्रे एनीमल्स के लिए खाना और पानी का इंतज़ाम करती है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 05:15 PM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2020 08:20 PM (IST)
Coronavirus Lockdown में मदद के लिए अर्जुन कपूर बेच रहे अपने कपड़े और जूते, जानिए कहां लगी सेल
Coronavirus Lockdown में मदद के लिए अर्जुन कपूर बेच रहे अपने कपड़े और जूते, जानिए कहां लगी सेल

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन में प्रभावित लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ खुलकर आगे आये हैं। अर्जुन कपूर ने पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र सीएम रिलीफ़ फंड में योगदान देने के अलावा फ़िल्म संस्थाओं की भी आर्थिक मदद की है। अब अर्जुन लॉकडाउन में बेसहारा हुए आवारा जानवरों की देखभाल के लिए अपने निजी कपड़ों और दूसरी चीज़ों की ऑनलाइन सेल लगाने जा रहे हैं।

loksabha election banner

इस सेल के लिए अर्जुन सभी टीज़ों की तस्वीरें खींचकर ऑनलाइन पोस्ट करेंगे। उनके फैंस उनके चश्मे, टोपियों, जूते और टी-शर्ट की ख़रीदारी कर सकते हैं। इसके बदले जुटाई गयी रकम को आवारा जानवरों के खाने और पानी के लिए खर्च किया जाएगा। 

अस इनिशिएटिव के बारे में अर्जुन ने कहा- मैं जितना सम्भव है, संस्थाओं की मदद कर रहा हूं। महामारी से लड़ते वक़्त हमें उन जानवरों को नहीं भूलना चाहिए। जब से लॉकडउन शुरू हुआ है, सड़कों पर मरने वाले जानवरों की संख्या बढ़ गयी है, क्योंकि उनके खाने का सहारा नहीं रहा। आम तौर पर सड़क किनारे लगी दुकानें और रेस्तरां इन्हें खाने के लिए देते थे, जो अभी बंद हैं। 

 

View this post on Instagram

Whilst we are battling with the pandemic, we must also not forget to be humane to the animals that need our help. I am supporting the efforts of @worldforallanimaladoptions, which is providing food and water to stray animals during this lockdown and I’m putting up for sale some pieces from my closet in an online fundraiser. The sale proceeds will entirely go to them. @SaltScout Big thanks to our partners are helping make this possible: @customizing_creativity @theshoelaundry1

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन ने बताया कि वो वर्ल्ड फॉर ऑल संस्था को सपोर्ट कर रहे हैं, जो स्ट्रे एनीमल्स के लिए खाना और पानी का इंतज़ाम करती है और मैं अपनी अल्मारी से कुछ चीज़ें ऑनलाइन फंडरेज़र के तौर पर सेल के लिए रख रहा हूं। इससे हासिल सारी रकम संस्था को दी जाएगी। अर्जुन की सारी व्यक्तिगत चीज़ें SaltScout.com पर उपलब्ध हैं।

अर्जुन इससे पहले गिव इंडिया संस्था के ज़रिए कोविड 19 लॉकडाउन की वजह से बेरोज़गार हुए डेली वेज वर्कर्स की मदद के लिए वर्जुअल डेटिंग भी कर चुके हैं। इस डेटिंग के ज़रिए जुटाई गयी रकम 300 परिवारों के एक महीने तक राशन पर खर्च की गयी थी। 

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश में ज़रूरी सेवाएं छोड़कर सब काम-धंधे बंद हैं, जिसकी वजह से लाखों परिवार के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सेलेब्रिटीज़ लगातार अपने-अपने तरीके से इनकी मदद में जुटे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.