Move to Jagran APP

Coronavirus: जॉन अब्राहम ने बताया, आखिर डोनेशन करने के बाद भी क्यों नहीं की इसकी घोषणा?

Coronavirus जॉन अब्राहम ने बताया कि आखिर वो डोनेशन करने के बाद इसकी घोषणा क्यों नहीं कर रहे हैं...

By Mohit PareekEdited By: Published: Tue, 21 Apr 2020 01:03 PM (IST)Updated: Tue, 21 Apr 2020 01:03 PM (IST)
Coronavirus: जॉन अब्राहम ने बताया, आखिर डोनेशन करने के बाद भी क्यों नहीं की इसकी घोषणा?
Coronavirus: जॉन अब्राहम ने बताया, आखिर डोनेशन करने के बाद भी क्यों नहीं की इसकी घोषणा?

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम उन एक्टर्स में हैं, जो सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर ही सुर्खियों में रहते हैं। फिल्म रिलीज होने के वक्त जॉन मीडिया की सुर्खियों से दूर ही रहते हैं और खास बात ये है कि एक्टर अपनी प्राइवेट लाइफ मीडिया से दूर ही रखते हैं। जिस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने फैंस को अपने जीवन से जुड़ी अपडेट दे रहे हैं, उस वक्त भी जॉन अब्राहम खबरों में नहीं हैं।

prime article banner

इसलिए नहीं की घोषणा

इसी दौरान, कई सेलेब्स अपने डोनेशन को लेकर भी खबरों में हैं, लेकिन जॉन अब्राहम के डोनेशन की खबर भी सामने नहीं आई है। जॉन अब्राहम से खुद बताया कि आखिर उन्होंने डोनेशन की घोषणा क्यों नहीं की। उन्होंने बताया कि जो भी कर रहा है वो अच्छा काम कर रहा है। बॉलीवुड हंगाम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि उनके जैसे लोग किसी भी तरीके से इसे पब्लिक नहीं करेंगे। जॉन अब्राहम की तरह कई एक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डोनेशन के बारे में नहीं बताया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#MeraBharatMahaan a poem of hope, courage, gratitude for India and the world... 🇮🇳💪🙏 #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe #PMOIndia @milapzaveri @cmomaharashtra_ @pibindia @adityathackeray @mib_india @my_bmc @icmrorganisation @dj.lijo @azeemdayani @zmaahir @kunalmehtas @sagarmanik

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

मदद करने वालों को सलाम

उन्होंने आगे बताया कि इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से उनसे कहा कि यह गुडविल पाने समय है और यह एक गलत बात है। उन्होंने कहा कि हर कोई वास्तविक जीवन की स्थिति का सामना कर रहा है और गुडविल खरीदने से कुछ होना नहीं है। साथ ही एक्टर ने यह भी बताया कि वो लोग भी गलत नहीं है, जो इसका ऐलान कर रहे हैं, लेकिन बस उन्होंने नहीं बताया है। साथ ही एक्टर ने बताया कि उन लोगों को सलाम है, जो इस दौर में मदद करने के लिए आगे आए हैं।

वहीं लॉकडाउन को लेकर जॉन ने कहा कि अभी साल के आखिर तक कुछ ठीक नहीं होने वाला है और यह नए तरीके के नॉर्मल होगा। बता दें कि अभी एक्टर सेल्फ आइसोलेशन में हैं और घर के खाने का मजा ले रहे हैं। वहीं, जॉन ने दो दिन पहले मेरा भारत महान कविता भी गाई थी, जो कोरोना वायरस से संबंधित थी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.