Move to Jagran APP

'पाताललोक' की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग, विधायक ने कराई शिकायत दर्ज

Complaint filed against Paatal Lok web series producer Anushka Sharma अनुष्का शर्मा पर सनातन धर्म की गलत छवि और भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण का आरोप लगाया गया हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 09:59 PM (IST)Updated: Sun, 24 May 2020 06:15 PM (IST)
'पाताललोक' की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग, विधायक ने कराई शिकायत दर्ज
'पाताललोक' की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग, विधायक ने कराई शिकायत दर्ज

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के विरुद्ध पाताललोक वेबसीरीज के माध्यम से सनातन धर्म की गलत छवि पेश करने का आरोप लगा है और उनपर लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं और रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की हैंl नंदकिशोर गुर्जर ने वेब सीरीज में फ़ोटो के इस्तेमाल, सनातन धर्म की गलत छवि और भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण का आरोप लगाया गया हैंl 

loksabha election banner

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई पाताललोक वेब सीरीज इन दिनों विवादों में है और इस वेब सीरीज की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पाताललोक वेबसीरीज में उनकी एवं अन्य भाजपा नेताओं की फ़ोटो आपराधिक छवि वाले नेता से जोड़ कर प्रयोग करने पर नाराजगी जताई है। साथ ही विधायक ने सीरीज के द्वारा सनातन धर्म की जातियों एवं भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण को राष्ट्रद्रोह बताते हुए लोनी कोतवाली में सीरीज की प्रोड्यूसर्स अनुष्का शर्मा पर रासुका के तहत मामला दर्ज करने को कहा है।

विधायक में तहरीर में लिखा है, 'बॉलीवुड अभिनेत्री एवं एमेजन प्राइम पर प्रसारित वेबसीरीज पाताललोक की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने वेब सीरीज में बालकृष्ण वाजपेयी नाम के अपराधियों से संबंध वाले नेता के साथ एक मार्ग का उद्घाटन करते हुए मेरे फोटो व अन्य भाजपा नेताओं को दिखाया गया है। मैं वर्तमान में भाजपा का विधायक हूं और मेरी अनुमति लिए बगैर मेरे तस्वीर का इस्तेमाल किया गया हैंl इसके अलावा इस वेब सीरीज में गुर्जर जाति का चित्रण डकैत एवं गलत कार्यो में शामिल दिखाया गया हैंl पंजाब के जाट (जट), ब्राह्म्ण, त्यागी आदि जातियों को आपस में जातीय भेदभाव एवं जातिसूचक शब्दों के माध्यम से इनका जीवन निम्नस्तर का दर्शाकर समाज में आपसी वैमनस्यता को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो धर्म चींटी को भी आटा डालता है और विश्व कल्याण की कामना करता है उस धर्म की छवि बिना कारण मॉबलिचिंग की घटना को 1990 रामजन्मभूमि के कारसेवकों से जोड़कर प्रदर्शित की गई है जैसे हिंदू रामजन्मभूमि आंदोलन के समय से हिंदू न होकर दानव हो गया है। सीरीज में भाजपा की छवि भी खराब करने की कोशिश की गई है।'

विधायक ने आगे लिखा है, 'विदेशी ताकतों की शह पर वेब सीरीज में हमारी जांच एजेंसी को भी कटघड़े में खड़ा कर एवं भारतीय नागरिकों को ही पाकिस्तानी एवं हिज्बुल का आतंकी बताकर पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक स्तर पर भारत की आतंक के खिलाफ मुहिम को चोट पहुंचाई गई है और पाकिस्तान की जांच एजेंसी को क्लीन चिट देने का कार्य किया गया है, इससे बड़ा कोई राष्ट्रद्रोह नहीं हो सकता। लगातार बनने वाली वेबसीरीज ऐसा काम कर रही है। प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा द्वारा ऐसे वेबसीरीज में बिना अनुमति मुझे शामिल करने एवं वेब सीरीज के द्वारा सनातन धर्म पर कुठाराघात करने एवं पाकिस्तान को आतंकी देश के तमगे से मुक्त करने की कोशिश दिखाकर विश्व के स्तर पर भारत को नीचा दिखाया गया है। ऐसे राष्ट्रविरोधी कृत्य करने पर अनुष्का शर्मा पर रासुका लगाकर वेब सीरीज को तुरंत बंद करने का कार्य किया जाए।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.