Move to Jagran APP

Choreographer Saroj Khan : आखिरी पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को किया था याद, पढ़िए उनका ये इमोशनल नोट

निधन के कुछ दिन पहले सरोज खान ने सोशल मीडिया पर अपना आखिरी पोस्ट शेयर किया था। ये पोस्ट उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निधन पर किया था।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2020 09:24 AM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2020 09:09 AM (IST)
Choreographer Saroj Khan : आखिरी पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को किया था याद, पढ़िए उनका ये इमोशनल नोट
Choreographer Saroj Khan : आखिरी पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को किया था याद, पढ़िए उनका ये इमोशनल नोट

नई दिल्ली, जेएनएन। 'एक दो तीन', 'धक-धक करने लगा' और 'मार डाला' जैसे कई सुपरहिट गानें देने वाली सरोज खान अब नहीं रहीं। सरोज खान के निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं फैंस भी अपनी फेवरेट कोरियाग्राफर के निधन से काफी दुखी हैं। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर उनके फैंस तक हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रहा है।

loksabha election banner

सरोज खान ने अपने करियर में जे मुकाम हासिल किया उसे पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। निधन के कुछ दिन पहले सरोज खान ने सोशल मीडिया पर अपना आखिरी पोस्ट शेयर किया था। ये पोस्ट उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निधन पर किया था। अब ये उनकी आखिरी पोस्ट बन गई जो यकीनन आपको इमोशनल कर देगी।

 

View this post on Instagram

I had never worked with you @sushantsinghrajput but we have meet many times. What went wrong in your LIFE?I'm shocked that you took such a drastic step in your LIFE. You could have spoken to an Elder which could have helped YOU and would have kept us Happy looking at YOU. God bless your soul and I don't know what your Father and Sister's are going through. Condolences and Strength to them to go through this Time. I Loved you in all your Movies and will always Love you. R.I.P🙏🙏

A post shared by Saroj Khan (@sarojkhanofficial) on

सरोज खान ने साशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनते ही उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देना वाला पोस्ट शेयर किया था। सरोज खान ने इंस्टाग्राम आकाउंट पर लिखा था, 'मैंने आपके साथ @sushantsinghrajput कभी काम नहीं किया था लेकिन हम कई बार मिल चुके हैं। आपके जीवन में क्या गलत हुआ? मैं हैरान हूं कि आपने अपने जीवन में इतना कठोर कदम उठाया। आप इस बारे में अपने किसी बड़े से बात कर सकते थे, जो आपकी मदद कर सकता था। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे और मुझे नहीं पता कि आपके पिता और बहन क्या कर रहे हैं। भगवान इस मुश्किल की घड़ी से निपटने के लिए उन्हें संवेदना और शक्ति दे। मैंने आपको सभी फिल्मों में पसंद किया है और हमेशा आपको प्यार करता रहूंगी।'   

आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते 71 साल की सरोज खान का निधन मुंबई में हो गया। सरोज खान 17 जून से मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती थीं। बीते काफी समय से उनहें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी इसी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरोज खान ने आज रात 1.52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। सरोज खान गंभीर मधुमेह और संबंधित बीमारी से पीड़ित थी। हॉस्पिटल में भर्ती के बाद उनके कोरोना संक्रमण की जांच भी की गई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.