नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'छीछोरे' की रिलीज़ के बाद सुशांत सिंह राजपूत पेरिस के डिज़नीलैंड घुमने गए थेl इसके साथ उन्होंने अपनी ख्वाहिशों की बकेट लिस्ट में से कुछ पर टिक करने के लिए यूरोप का रुख किया। 33 वर्षीय अभिनेता जबसे वापिस लौट आए हैं, उन्हें डेंगू का पता चला है।
फिल्म अभिनेता से जुड़े एक सूत्र ने इ टाइम्स को बताया, ‘वह कुछ दिनों से बीमार थे और चेक करने से पता चला कि उन्हें डेंगू हुआ है, इसके बाद उन्हें अपने वर्क कमिटमेंट को दुबारा से रीशेड्यूल करना पड़ा हैं। उन्हें इस वीकेंड एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अबू धाबी की यात्रा करनी थी लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें अभी आराम करने की आवश्यकता है, ऐसे में उन्हें ट्रेवल नहीं करना चाहिएl’
View this post on Instagram
Like the shadow I am and I am not... ~ Jalaluddin Rumi ❤️
A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on Oct 26, 2019 at 7:04am PDT
पिछले साल श्रद्धा कपूर को डेंगू हुआ थाl वहीं पिछले महीने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी इसी बीमारी से बीमार हो गए थे। सुशांत सिंह राजपूत अगली बार जॉन ग्रीन की 2012 की बेस्टसेलर पर आधारित 2014 की हॉलीवुड फिल्म,' द फॉल्ट इन आवर स्टार्स 'के हिंदी रीमेक ‘दिल बेचेरा’ में नजर आएंगे। सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के अग्रणी कलाकार हैंl वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैंl फिल्मों के अलावा वह रिया चक्रवर्ती के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्ख़ियों में हैंl दोनों के बीच अफेयर की बात कही जाती हैंl
इसके अलावा दोनों कई मौकों पर साथ नजर भी आते हैंl दोनों ने हालांकि अभी तक अपने रिश्ते पर कुछ भी नहीं बोला हैंl सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका थींl इस फिल्म में कॉमेडी के साथ साथ एक मैसेज भी दिया गया थाl यह फिल्म सभी को पसंद आई थींl फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया थाl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।