Move to Jagran APP

दीपिका पादुकोण बनी एशिया की सबसे खूबसूरत महिला, कही ये बात

Deepika Padukone Won most beautiful Asian woman of the decade awards दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया थाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 05:33 PM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 07:57 PM (IST)
दीपिका पादुकोण बनी एशिया की सबसे खूबसूरत महिला, कही ये बात
दीपिका पादुकोण बनी एशिया की सबसे खूबसूरत महिला, कही ये बात

नई दिल्ली जेएनएनl दीपिका पादुकोण को लंदन की एक ऑनलाइन पोर्टल ने दशक की सबसे खूबसूरत एशियाई महिला घोषित किया हैl वहीं दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनकी फिल्म छपाक हमारी सुंदरता की समझ को फिर से परिभाषित करेगी। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लंदन में एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा दशक की सबसे सेक्सी एशियाई महिला घोषित किया है।

prime article banner

इसके बारे में बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, “मुझे यह विडंबना लगती है कि यह ऐसे समय आया हैं जब छपाक जैसी फिल्म रिलीज होने वाली है। इससे बेहतर समय नहीं हैं कि हम समाज के तौर पर खूबसूरती और सेक्स अपील को दोबारा परिभाषित किया जाना चाहिए। दीपिका की फिल्म छपाक का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था और इसे दर्शकों द्वारा गर्मजोशी से पसंद किया गया था।

 

View this post on Instagram

RED- is the color that makes people hungry. Red also instantly attracts attention,makes people excited,energetic and increases heart rate! All of the things I’m going for today!❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका ने हाल ही में अपनी पसंदीदा पहल शुरू कीl इसमें वह अपने कलेक्शन से अपने कपड़े नीलाम करती हैं, इसका पैसा लिव लव लाफ फाउंडेशन को जाता है। फाउंडेशन का उद्देश्य तनाव, चिंता और डिप्रेशन के बारे में जागरूकता फैलाना है। मेघना गुलज़ार की फिल्म छपाक के अलावा दीपिका पादुकोण कबीर खान की फिल्म 83 में भी दिखाई देंगी, इसमें वह कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका में होंगी। फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाएंगीl

 

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इस फिल्म में विक्रांत मेसी की भी अहम भूमिका हैंl इस फिल्म के ट्रेलर लांच पर दीपिका पादुकोण इमोशनल हो गई थी और फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी उन्होंने अपनी बातें कही थींl फिल्म छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया हैंl दीपिका इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म में नजर आएंगीl

जो कि भारत के पहली बार विश्वकप जीतने पर आधारित हैंl दीपिका पादुकोण इस फिल्म को को-प्रोडूस भी कर रही हैं और इस फिल्म के जरिये वह बतौर फिल्म निर्माता भी जानी जाएंगीl दीपिका की रणवीर सिंह से शादी के बाद रिलीज होनेवाली यह पहली फिल्म भी होगीl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.