Move to Jagran APP

2018 रहा कंटेंट ड्रिवन फिल्मों के नाम, बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ यह फिल्में रही Game changer

साल 2018 कंटेंट ड्रिवन फिल्मों के लिए बेहतरीन रहा है। इस साल आई कई फिल्मों ने अपनी सफलता से सबको चौंकाया है।

By Rahul soniEdited By: Published: Wed, 26 Dec 2018 12:33 PM (IST)Updated: Mon, 31 Dec 2018 10:40 PM (IST)
2018 रहा कंटेंट ड्रिवन फिल्मों के नाम, बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ यह फिल्में रही Game changer
2018 रहा कंटेंट ड्रिवन फिल्मों के नाम, बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ यह फिल्में रही Game changer

मुंबईl छोटी फिल्मों के लिए यह साल गेम चेंजिंग रहाl अब सिर्फ स्टारडम से या फिर स्वैग से फिल्में नहीं चल सकती और इसका प्रमाण है वर्ष 2018। यह साल कंटेंट ड्रिवन फिल्मों के लिए गेम चेंजिंग साबित हुआ है। इस वर्ष रिलीज हुई कम बजट की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। 

loksabha election banner

फिल्म स्त्री, बधाई हो बधाई, राज़ी, अंधाधुन और सोनू के टीटू की स्वीटी। यह उन फिल्मों के नाम हैं जो कम बजट में बनी और 2018 में दर्शकों के दिल और दिमाग में जगह बनाने में सफल रही। खास बात यह है कि इन फिल्मों में कोई भी ए लिस्टर अभिनेता नहीं था, जिसके चलते इन सभी फिल्मों का बजट अपेक्षा से बहुत ही कम था लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है। एक-आध को छोड़कर सभी फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक का व्यापार किया, जिसके चलते फिल्म इंडस्ट्री में अब कंटेंट ड्रिवन फिल्मों की मांग बढ़ी हैl इसके अलावा निर्देशकों और अभिनेताओं को भी अधिक काम भी मिलने लगा हैl

2018 साल कैसा रहा इसको लेकर जागरण डॉट कॉम ने कुछ कलाकारों से बात की जिनकी फिल्म इस साल रिलीज हुई और सफल रही। इस बारे में बताते हुए राजकुमार राव कहते हैं, ''यह साल और पिछला वर्ष कंटेंट ड्रिवन फिल्मों का रहा हैl लोगों ने इन्हें बहुत प्यार दिया हैl कंटेंट अब अंत में उसे जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह मिल रहा है, जिसके चलते मुझे उसकी बहुत ख़ुशी हैl मैं कंटेंट ड्रिवन फिल्मों में ही विश्वास रखता हूँl लोगों को फिल्मों के पात्र अच्छे लग रहे है और बड़ेॉ-बड़े कलाकार भी अब फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैl अब वह पहले से अधिक मेहनत कर रहे है और यह बदलाव बहुत अच्छा हैl मुझे रिस्क लेना अच्छा लगता है और लोगों कोई भी चुनौतियाँ लेते रहना चाहिएl''

इस विषय को लेकर फिल्म तुम्बाड के अभिनेता सोहम शाह ने कहा, ''छोटी फिल्मों के लिए यह साल गेम चेंजिंग वाला रहा हैl इसकी शुरूआत चार पांच सालों से हो गई थी। अब बड़ी फिल्मों की दीवार को छोटी फिल्मों ने तोड़ दिया हैl इस साल में वह दीवार टूट गई है और यह मुहर लग गई है कि कंटेंट अच्छा है तो फिल्म चलेगीl फिर नया एक्टर हो, नया डायरेक्टर हो, बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ कमाए या 100 करोड़ कमाए लेकिन अच्छा कंटेंट है तो इको सिस्टम में उनकी स्वीकृति हो जाएगी। इससे नयी कहानियों को और मौका मिल रहा हैl नयी आवाज को मौका मिल रहा हैl नये डायरेक्टर को मौका मिल रहा हैl नये एक्टर्स को मौका मिल रहा हैl हिंदुस्तान कहानियों का देश है और हम चुनिन्दा कहानियाँ ही सुनते आ रहे हैl कितनी नई कहानियाँ हैl स्त्री एक नयी कहानी हैl बधाई हो बधाई एक नयी कहानी हैl तुम्बाड एक नई कहानी हैl दर्शक बॉलीवुड की पुरानी कहनियों से बोर हो गए हैl इसके अलावा वेब सीरिज पर भी भरपूर नया कंटेंट उपलब्ध हैl उनको आप पुरानी चीजें नयें लिफाफे में बंद करके नहीं दे सकतेl अब स्वैग पर चीजें नहीं चल सकतीl'' 

अगर बात करें बड़े बजट की फिल्मों की तो इस साल आई  सलमान खान की फिल्म रेस 3 सितारों से सजी होने के बावजूद भी दर्शकों के अनुमान पर खरी नहीं उतरी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुह गिरीl कुछ ऐसा ही हाल आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का हुआ जिसे दर्शकों ने मेगा स्टार होने के बाद भी सिरे से ख़ारिज कर दियाl वहीं हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो भी सफल नहीं रही है जो कि 200 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी है। गौरतलब है कि 2019 में भी कई छोटे बजट की फ़िल्में आएँगी, जो लोगों को चौकाएंगी ऐसी अपेक्षा की जा रही हैl  

Box Office Collection 

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान - 151 करोड़ 

बधाई हो - 137 करोड़

अंधाधुन - 74.55 करोड़

राज़ी - 123.84 करोड़

सोनू के टीटू की स्वीटी - 108.95 करोड़

तुम्बाड - 13.50 करोड़

यह भी पढ़ें: सलमान ने भाईयों और जीजा संग मनाया क्रिसमस, तो प्रियंका चोपड़ा ने ससुराल में, देखें वीडियो और तस्वीरें

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12: दीपिका को Winner बनते देखना चाहते हैं शोएब, साले साहब को लेकर कही ये बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.