Move to Jagran APP

बॉलीवुड में हुनर दिखाने को बेताब Star Siblings, कर रहे पर्दे पर छाने की तैयारी

नेपोटिज़्म की बहस जितनी ज़रूरी है, उतना ही ज़रूरी टैलेंट को मौक़ा मिलना भी है। फिर चाहे वो दुनिया के किसी कोने से आया हो।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 27 Mar 2018 02:36 PM (IST)Updated: Wed, 28 Mar 2018 07:11 AM (IST)
बॉलीवुड में हुनर दिखाने को बेताब Star Siblings, कर रहे पर्दे पर छाने की तैयारी
बॉलीवुड में हुनर दिखाने को बेताब Star Siblings, कर रहे पर्दे पर छाने की तैयारी

मुंबई। फ़िल्मी दुनिया में नेपोटिज़्म को लेकर अक्सर स्टार किड्स को निशाना बनाया जाता है। कहा जाता है कि उनके लिए मायानगरी का रास्ता इसलिए आसान हो जाता है, क्योंकि उनकी उंगली पकड़ने वाला पहले से मौजूद होता है। माता-पिता, भाई, बहन या नज़दीकी रिश्तेदार उनकी राह थोड़ा आसान कर देते हैं। हालांकि अंतिम फ़ैसला तो संबंधित स्टार किड का अपना हुनर ही करता है।

loksabha election banner

फ़िल्मों में आने वाली पहली पीढ़ी को नेपोटिज़्म की बहस से हमेशा छूट मिलती है, क्योंकि वो उसकी अपनी उपलब्धि है, लेकिन बाद की पीढ़ियों को इस बहस से गुज़रना ही पड़ेगा। नेपोटिज़्म या भाई-भतीजावाद वैसे तो हर क्षेत्र में पाया जाता है, मगर फ़िल्मी दुनिया में रातों-रात कामयाबी और शोहरत की प्रबल संभावना नेपोटिज़्म की बहस को तीखा बना देती है। बहरहाल, नेपोटिज़्म की बहस जितनी ज़रूरी है, उतना ही ज़रूरी टैलेंट को मौक़ा मिलना भी है। फिर चाहे वो दुनिया के किसी कोने से आया हो। बॉलीवुड में आने वाले समय में कई ऐसे नए चेहरे देखने को मिलेंगे, जिनकी जड़ें बॉलीवुड में गहरी हैं और जिन्हें नेपोटिज़्म की बहस विरासत में मिलेगी। 

हीरोपंती से डेब्यू करने के बाद कृति सनोन धीरे-धीरे भरोसा जीत रही हैं। बड़े फ़िल्ममेकर्स उन्हें प्रधान नायिका के तौर पर ले रहे हैं। हाल ही में हाउसफुल4 और पानीपत जैसी बड़ी फ़िल्में कृति की झोली में गिरी हैं। अब उनकी छोटी बहन नूपुर सनोन भी बॉलीवुड में पारी शुरू करने के सपने संजो रही हैं। कुछ दिन पहले ख़बर आयी थी कि कृति को लांच करने वाले प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला नूपुर को भी बॉलीवुड में ब्रेक दे सकते हैं।

 

बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी और अर्जुन कपूर की हाफ़ सिस्टर जाह्नवी कपूर इस साल बॉलीवुड में अपनी उड़ान भरेंगी। जाह्नवी को करण जौहर धड़क से लांच कर रहे हैं। इस फ़िल्म में जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर हैं, जो ख़ुद शाहिद कपूर के हाफ़ ब्रदर हैं। धड़क जुलाई में रिलीज़ होने वाली है। हालांकि इससे पहले उनकी इंटरनेशनल फ़िल्म बियांड द क्लाउड्स रिलीज़ हो जाएगी।

कटरीना कैफ़ को बॉलीवुड में डेढ़ दशक हो चुका है। कैट की अदाकारी की सीमाओं को लेकर बहस हो सकती है, मगर इसमें कोई शक़ नहीं कि वो फिलहाल बॉलीवुड की भरोसेमंद अभिनेत्रियों में शामिल हैं। अब कटरीना की छोटी बहन इज़ाबेल कैफ़ हिंदी फ़िल्मों में करियर शुरू करने की फिराक़ में हैं। वैसे सिल्वर स्क्रीन पर इज़ाबेल डॉ. कैबी से डेब्यू कर चुकी हैं, मगर ये कैनेडियन फ़िल्म है, जिसे सलमान ख़ान ने प्रोड्यूस किया था।

 

सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी बॉलीवुड में करियर शुरू कर चुकी हैं। अब उनके छोटे भाई अहान शेट्टी अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। दर्शक जल्द अहान को पर्दे पर देखेंगे। साजिद नाडियाडवाला अहान को ब्रेक दे रहे हैं, जिसका एलान कुछ महीने पहले हो चुका है।

अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के छोटे भाई हर्षवर्धन राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म मिर्ज़्या से बॉलीवुड पारी शुरू कर चुके हैं। हर्ष फिलहाल भावेश जोशी और ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले निशांची अभिनव बिंद्रा की बायोपिक कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.