Move to Jagran APP

अजय के पिता वीरू देवगन के निधन से बॉलीवुड में शोक, अक्षय कुमार समेत कई ने दी श्रद्धांजलि

Veeru Devgan dies at 85 वीरू देवगन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर थे। उन्होंने 80 से अधिक फ़िल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ किया था और कलाकारों की कई पीढ़ियों संग काम किया था।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 27 May 2019 04:42 PM (IST)Updated: Tue, 28 May 2019 09:29 AM (IST)
अजय के पिता वीरू देवगन के निधन से बॉलीवुड में शोक, अक्षय कुमार समेत कई ने दी श्रद्धांजलि
अजय के पिता वीरू देवगन के निधन से बॉलीवुड में शोक, अक्षय कुमार समेत कई ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई। Bollywood mourns death of Ajay Devgn father Veeru Devgan सोमवार सुबह अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का कार्डिएक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। वेटरन एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के निधन की ख़बर फैलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गयी। सोशल मीडिया में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी जाने लगीं। वहीं कई सेलेब्रिटीज़ दु:ख बांटने अजय के घर पहुंचे।

loksabha election banner

85 साल के वीरू देवगन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर थे। उन्होंने 80 से अधिक फ़िल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ किया था और कलाकारों की कई पीढ़ियों के साथ काम किया। वीरू देवगन के निधन की ख़बर आते ही सनी देओल, बॉबी देओल, शाह रुख़ ख़ान, साजिद ख़ान और संजय दत्त सबसे पहले अजय के घर पहुंचे। सोमवार शाम को वीरू देवगन की अंत्येष्टि कर दी गयी। वेटरन एक्शन डायरेक्टर को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्रिटीज़ पहुंचे।

उधर, सोशल मीडिया में शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है और वीरू देवगन को श्रद्धासुमन अर्पित किये जा रहे हैं। अक्षय कुमार ने लिखा- ''वीरू देवगन के निधन की ख़बर सुनकर बहुत दुखी हूं। वो हमारी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्शन निर्देशकों में शामिल थे। अजय देवगन और उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।'' संजय दत्त ने वीरू दे देवगन के साथ कई फ़िल्मों में काम किया था। उन्होंने ट्विटर पर संवेदनाएं जताते हुए लिखा- ''वीरू के गुज़रने का बहुत अफ़सोस है। वो एक बेहतरीन शख़्स और हुनरमंद थे। मेरी ख़ुशनसीबी है कि उनके साथ इतनी फ़िल्मों में काम करने को मिला। अजय देवगन और पूरे देवगन परिवार को मेरी दिली संवेदनाएं।''

अजय के साथ कंपनी से अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने वाले विवेक ओबेरॉय ने लिखा- ''दिग्गज एक्शन निर्देशक, हमेशा साथ देने वाले पिता और एक शानदार व्यक्ति। वीरू अंकल हमें आपकी याद आएगी। अजय देवगन, काजोल और पूरी देवगन फैमिली को मेरी दिली संवेदनाएं।''

महाराष्ट्र सरकार में हायर और टेक्नीकल एजूकेशन मिनिस्टर विनोद तावड़े ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है- ''एक्शन पॉवरहाउस वीरू देवगन ने अपना जीवन सिनेमा को समर्पित कर दिया था और कुछ आइकॉनिक पंच-पैक्ड पल हिंदी सिनेमा को दिये। उनके निधन से, हिंदी सिनेमा में विरासत का एक युग ख़त्म हो गया है। मेरी संवेदनाएं अजय देवगन और काजोल के साथ हैं।''

माधुरी दीक्षित ने लिखा- ''देवगन परिवार के प्रति संवेदनाएं। उम्मीद है इस क्षति को सहने का साहस मिलेगा। बॉलीवुड ने एक बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर और बेहद उम्दा शख़्स खो दिया है।'' माधुरी और अजय इसी साल रिलीज़ हुई टोटल धमाल में साथ नज़र आये थे। अनुपम खेर ने ट्विटर पर अफ़सोस जताते हुए लिखा है- ''वीरू देवगन जी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुखी हूं। उनके साथ कई फ़िल्मों में काम किया है। वो एक महान एक्शन निर्देशक थे। उनके लिए कलाकारों और फाइटर्स की सुरक्षा सर्वोपरि होती थी। मज़ाकिया स्वभाव वाले वो एक विनम्र व्यक्ति थे।''

फ़िल्म मेकर अनीस बज़्मी, अब्बास मस्तान, कुणाल कोहली एक्टर सिद्धार्थ ने भी वीरू देवगन को श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.