Move to Jagran APP

Ayodhya Verdict: विवेक ओबेरॉय, तापसी पन्नू ने दी राष्ट्रपिता के नक्शे कदम पर चलने की दी सलाह

Bollywood Celebrities Reaction On Ayodhya Verdict तापसी पन्नू कोएना मित्रा विवेक आनंद ओबेरॉय जैसे कलाकारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना कीl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 04:44 PM (IST)Updated: Sat, 09 Nov 2019 04:45 PM (IST)
Ayodhya Verdict: विवेक ओबेरॉय, तापसी पन्नू ने दी राष्ट्रपिता के नक्शे कदम पर चलने की दी सलाह
Ayodhya Verdict: विवेक ओबेरॉय, तापसी पन्नू ने दी राष्ट्रपिता के नक्शे कदम पर चलने की दी सलाह

नई दिल्ली, जेएनएनl सर्वोच्च न्यायालय ने आखिरकार लंबे समय से लंबित राम जन्मभूमि और बाबरी ढांचा भूमि विवाद पर लगभग 2.77 एकड़ भूमि मामले पर अपना फैसला सुनाया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ से आए फैसले का बी-टाउन की कई कलाकारों ने स्वागत किया है।

loksabha election banner

कई बॉलीवुड हस्तियों ने जिनमें तापसी पन्नू, कोएना मित्रा, विवेक आनंद ओबेरॉय और निमरत कौर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करने के अलावा सोशल मीडिया से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया है।

अयोध्या में आए फैसले के बारे में बॉलीवुड हस्तियों का तापसी पन्नू का कहना है, ‘#AYODHYAVERDICT सुप्रीम कोर्ट की जय हो! जो आवश्यक है वह किया जाना चाहिए। अब हमें उन मुद्दों पर काम करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए हैं, जो हमारे देश को सबसे अच्छा बनाने में मदद करेंगे।’

वहीं कोएना मित्रा ने कहा, ‘#RamMandir पर क्या फैसला आया हैl धन्यवाद श्री नरेंद्र मोदी जी। #AYODHYAVERDICT’

फिल्म अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने कहा, ‘इस बारे में हमारे महान राष्ट्रपिता से बेहतर कोई नहीं कह सकता था! आइए हम हमेशा शांति और एकजुट रहकर महात्मा का सम्मान करें # राममंदिर # बाबरीमस्जिद # अयोध्या #AodhaVerdict’

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने कहा, ‘वक्त लगता है, पर हो जाता है। सर्वोच्च न्यायालय ने भूमि के टाइटल पर एक लंबे समय से चल रहे विवाद पर फैसला सुनाया है। कानून का सम्मान करें, फैसले को स्वीकार करें और उन लोगों की उपेक्षा करें जो इससे राजनीतिक पूंजी या टीआरपी हासिल करने की कोशिश करेंगे। यह वास्तव में आगे बढ़ने का समय है।’

गौरतलब है कि अदालत ने अयोध्या में विवादित ढांचा पर राम मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला दिया है और मुसलमानों को मस्जिद के निर्माण के लिए शहर के भीतर ही एक वैकल्पिक भूमि देने की बात कही है। इसे लेकर देश में शांति बनाए रखने की अपील भी की हैंl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.